Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech talk  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019निसान जीटी-आर और एक्स-ट्रेल हाइब्रिड जल्द होगी भारत में लॉन्च

निसान जीटी-आर और एक्स-ट्रेल हाइब्रिड जल्द होगी भारत में लॉन्च

निसान कंपनी ने कहा, इन दो मॉडलों का भारत में लांच होना यह दिखाता है कि हम यहां एक ब्रांड के रूप में जम रहे हैं

आईएएनएस
टेक टॉक
Published:


वर्ल्ड फेमस स्पोर्ट्स कार जीटी-आर (फोटो: Twitter/<a href="https://twitter.com/Nissan_India">@Nissan_India</a>)
i
वर्ल्ड फेमस स्पोर्ट्स कार जीटी-आर (फोटो: Twitter/@Nissan_India)
null

advertisement

जापानी ऑटोमोबाइल मेकर कंपनी निसान अपनी वर्ल्ड फेमस स्पोर्ट्स कार जीटी-आर और नई हाईब्रिड क्रॉसओवर एक्स-ट्रेल को इस साल भारत में लांच करने वाली है.

इस बात की घोषणा दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में चल रहे 13वें ऑटो एक्सपो में कंपनी ने की.

जीटी-आर को सितंबर में, जबकि एक्स-ट्रेल क्रॉसओवर को इस फाइनेंशियल ईयर के एंड में लांच किया जाएगा.

निसान एक्स-ट्रेल हाईब्रिड को जापान, थाईलैंड और इंडोनेशिया के बाद भारतीय बाजार में लांच किया जा रहा है. निसान इंडिया के संचालन अध्यक्ष गुईलोने सिकार्ड ने कहा,

इन दो प्रमुख मॉडलों को भारत लांच करना यह दिखाता है कि हम यहां एक ब्रांड के रूप में स्थापित हो रहे हैं.

निसान जीटी-आर और एक्स-ट्रेल हाईब्रिड, दोनों की अपनी खूबियां हैं और यह निसान की इंजीनियरिंग और तकनीकी विशेज्ञता का उदाहरण हैं.

जीटी-आर में 3.8 लीटर का ट्विन टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है, जो 550 पीएस पॉवर और 632 एनएम टार्क पैदा करती है.

वहीं, एक्स-ट्रेल हाईब्रिड जब भारतीय बाजार में आएगी, तो यह भारत की पहली संपूर्ण हाईब्रिड एसयूवी होगी. इस कार में 2.0 लीटर का एमआर 20 डीडी पेट्रोल इंजन भी लगा है, जिसके साथ उन्नत 31 किलोवॉट का इलेक्ट्रिक मोटर है, जो इसके डाइविंग प्रदर्शन और पर्यावरण दोनों का ध्यान रखता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT