Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech talk  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-20192017 में चलाना है वॉट्सऐप? तो पुराने फोन को भी करना पड़ेगा अपग्रेड

2017 में चलाना है वॉट्सऐप? तो पुराने फोन को भी करना पड़ेगा अपग्रेड

क्लिक कर जानिए किन फोन पर नहीं चलेगा नया वॉट्सऐप...

द क्विंट
टेक टॉक
Published:
2017 में इन फोनों पर नहीं चलेगा (फोटो:The Quint)
i
2017 में इन फोनों पर नहीं चलेगा (फोटो:The Quint)
null

advertisement

2017 में यह खबर उन तमाम Whatsapp यूजर्स को परेशान कर सकती है, जो इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं. कंपनी द्वारा ये घोषणा की गई है कि यह ऐप पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फोन पर अब काम नहीं करेगा.

नया फोन लें या अपग्रेड करें ऑपरेटिंग सिस्टम

ऐसे में अगर आपको Whatsapp की सर्विस लेनी है, तो इसके लिए आप नया फोन लेना पड़ेगा, या फिर अपने फोन को नए ऑपरेटिंग सिस्टम में अपग्रेड करना पड़ेगा. कंपनी ने यह कदम नए फीचर्स को जोड़ने और सिक्योरिटी कारणों को ध्यान में रखते हुए बनाया है.

इन ऑपरेटिंग सिस्टम पर नहीं चलेगा Whatsapp

Whatsapp ने अपने ब्लॉग में उन तमाम फोन की लिस्ट जारी की है, जिन पर Whatsapp नहीं चलेगा

एंड्रॉयड: जिन फोन में एंड्रॉयड 2.1 और 2.2 का इस्तेमाल किया गया है, उनमें नहीं चलेगा.

विंडोज: विंडोज 7 में भी ऐप काम नहीं करेगी.

आईओएस: आईफोन 3gs/IOS6 पर भी Whatsapp बंद रहेगा.

एंड्राॅयड डेवलपर द्वारा यह डाटा सामने आया है कि अब भी लगभग 0.1 पर्सेंट लोग एंड्रॉयड 2.2 फ्रोयो का इस्तेमाल कर रहे हैं.

(फोटो : एंड्रायड डेवलपर)

कंपनी द्वारा यह भी कहा था कि WhatsApp iPhone 4, 4 एस, या 5 पर भी नहीं काम नहीं करेगा. यूजर्स को अपने फोन को ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस 10 में उसे अपग्रेड करना होगा. तब तक यूजर इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लिकेशन का लाभ नहीं उठा पाएगें.

इसका मतलब यह है कि अाप iPhone 3GS फोन पर अब WhatsApp का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.

(फोटो :एप्पल डेवलपर)

कंपनी ने ब्लैकबेरी के सभी मॉडल और नोकिया के कुछ मॉडल के लिए भी सपोर्ट बंद करने की बात कही थी, लेकिन इस फैसले को कुछ समय के लिए टाल दिया गया.

Whatsapp ब्लैकबेरी ओएस, ब्लैकबेरी 10, नोकिया S40 और नोकिया S60 पर 30 जून, 2017 तक चलेगा.

मैं ये बात समझता हूं कि Whatsapp हमारी जिंदगी का महत्वपूर्ण हिस्सा है, लेकिन भविष्य के लिए हमें अपने ऐप में जिस तरह के फीचर जोड़ने हैं, वह इन क्षमता फोनों में नहीं है.
वाट्सएप प्रवक्ता

WhatsApp ने कुछ ही समय में यूजर्स को ढेरों फैसिलिटीज दी हैं. जैसे WhatsApp वीडियो कालिंग, GIF सपोर्ट,आदि. देखते ही देखते WhatsApp लोगों का फेवरेट ऐप बन गया है.

अब इस के लिए उन्हें नया फोन लेना पड़े या फिर ऑपरेटिंग सिस्टम को अपग्रेड करना पड़े तो यूजर्स को शायद इसमें कोई परेशानी नहीं होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT