WhatsApp चैट का स्क्रीनशॉट लेने पर कोई मैसेज आ जाएगा क्‍या?

नवंबर 2016 में भी ठीक ऐसे ही अफवाह फोटो शेयरिंग वेबसाइट इंस्टाग्राम के लिए उड़ी थी. 

शादाब मोइज़ी
टेक टॉक
Updated:


वॉट्सऐप में अब होगा एडिट और रिवोक फीचर (फोटो: शादाब/द क्विंट)
i
वॉट्सऐप में अब होगा एडिट और रिवोक फीचर (फोटो: शादाब/द क्विंट)
null

advertisement

आजकल सोशल मीडिया पर वॉट्सऐप चैट के स्क्रीनशॉट नोटिफिकेशन को लेकर एक मैसेज खूब शेयर हो रहा है.

शेयर किए मैसेज में यह कहा जा रहा है कि 5 फरवरी से वॉट्सऐप एक ऐसा फीचर ला रहा है, जिससे चैट का स्क्रीनशॉट लेने पर नोटिफिकेशन से पता चल जाएगा कि किसने स्क्रीनशॉट लिया है.

यहां तक क एक 8shit.net नाम की वेबसाइट ने व्हाट्सऐप के सीईओ जैन कौम को कोट करते हुए लिखा है कि,

जिस तरह वॉट्सऐप में सेंड किए हुए मैसेज के पढ़े जाने के बाद नीले रंग का डबल टिक वाला नोटिफिकेशन दि‍खता है, उसी तरह स्क्रीनशॉट लेने पर भी आपको नोटिफाई किया जाएगा. यह फंक्शन बहुत आसान होगा.

लेकिन आपको बता दें कि यह एक फेक स्टोरी है. वॉट्सऐप ने अभी तक ऐसा कोई भी ऐलान नहीं किया है.

नवंबर, 2016 में भी ठीक ऐसे ही अफवाह फोटो शेयरिंग वेबसाइट इंस्टाग्राम के लिए उड़ी थी और इंस्टाग्राम स्क्रीनशॉट नोटिफिकेशन की खबर भी फर्जी साबित हुई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 27 Jan 2017,10:36 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT