advertisement
नोकिया और एप्पल के बीच पेटेंट को लेकर चल रही लड़ाई में नोकिया को बड़ी जीत हासिल हुई है. आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल को मामले को सुलझाने के लिए नोकिया को 200 करोड़ डॉलर (लगभग 12 हजार 800 करोड़ रुपये) देने पड़े. दरअसल पेटेंट को लेकर दोनों कंपनियां कोर्ट पहुंच गई थीं लेकिन फिर दोनों ने आपसी सहमति से मामले को सुलझा लिया है.
साल 2016 के दिसंबर महीने में पेटेंट को लेकर एप्पल और नोकिया के बीच लड़ाई शुरू हुई थी. जब एप्पल ने नोकिया की तरफ से काम करने वाली एक थर्ड पार्टी कंपनी पर पेंटेट को लेकर एंटी-ट्रस्ट मुकदमा दायर किया था.
इस इल्जाम के बाद नोकिया ने एप्पल के खिलाफ मुकदमा दायर कर दिया था और आरोप लगाया था कि एप्पल नोकिया के पेटेंट का उल्लंघन कर रही है.
साल 2011 में एप्पल और नोकिया ने लाइसेंसिंग डील की था. नोकिया ने अपने पेटेंट के इस्तेमाल के लिए एप्पल को लाइसेंस लेने के लिए कहा था जिसे एप्पल ने पहले ही ठुकरा दिया था.
फिर नोकिया ने एप्पल पर आरोप लगाया था कि ऐपल बिना किसी इजाजत के चोरी से उसकी पेटेंट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहा है. नोकिया ने एप्पल पर कुल 32 पेटेंट चोरी करने का आरोप लगाया था.
(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)