Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech talk  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मारुति की नई बलेनो RS की ऑनलाइन बुकिंग शुरू, दमदार इंजन है खासियत

मारुति की नई बलेनो RS की ऑनलाइन बुकिंग शुरू, दमदार इंजन है खासियत

बलेनो RS की बुकिंग आप 11 हजार रुपये में कर सकते हैं

द क्विंट
टेक टॉक
Published:
( फोटो : nexaexperience.com )
i
( फोटो : nexaexperience.com )
null

advertisement

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो RS की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है. इस कार की बुकिंग आप 11 हजार रुपये में कर सकते हैं.

आप www.nexaexperience.com वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं. बलेनो आरएस को 3 मार्च को पेश किया जाएगा, इस कार को कंपनी के प्रीमियम बिक्री केंद्र नेक्सा के जरिए बेचा जाएगा.

बलेनो आरएस में क्या है खास?

बलेनो RS के साथ ही देश में बूस्टरजेट इंजन की शुरुआत हो रही है. मारुति सुजुकी देश में पहली बार बूस्टरजेट इंजन के साथ किसी कार को बाजार में उतार रही है. कंपनी की ये कार बलेनो स्टैंडर्ड कार का ही नया वेरिएंट हैं जिसका इंजन ज्यादा पावरफुल है और इसमें कुछ और फीचर जोड़े गए हैं.

बूस्टरजेट इंजन 100 एचपी की पावर और 150 एनएम का टॉर्क देगा, वहीं 5 स्पीड ट्रांसमिशन वाला गियर बॉक्स भी कार में दिया जाएगा. कार की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 37 लीटर है.

स्पोर्टी लुक और सेफ्टी के लिए बदलाव

बलेनो के इस वेरियंट में डिजाइन को स्पोर्टी बनाने के लिए कुछ बदलाव भी किए गए हैं. फ्रंट और रियर बंपर के डिजाइन में नयापन है. कंपनी कई सेफ्टी फीचर्स को इस वेरियंट में देने का दावा कर रही है. इसमें पेडेस्ट्रन सेफ्टी, फ्रंटल ऑफसेट इंपैक्ट, साइड इंपैक्ट और 2 एयरबैग्स खास फीचर्स हैं.

बलेनो RS की कीमतों का खुलासा लॉन्च के दिन ही किया जाएगा, अनुमान है कि इसकी कीमत पेट्रोल वेरिएंट के लिए 5.11 लाख और डीजल के लिए 8.16 लाख रुपये तक हो सकती है.

किससे है मुकाबला?

बलेनो RS का मुकाबला फॉक्सवेगन की पोलो जीटी टीएसआई और फिएट की अबार्थ पुंटो से है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT