अब आईफोन पर भी BHIM, तीन दिन में बना नंबर वन

किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फोन में डाउनलोड किया जा सकता है ‘भीम’

द क्विंट
टेक टॉक
Updated:
डिजिटल पेमेंट को आसान बनाने वाली BHIM ऐप (फोटो:The Quint)
i
डिजिटल पेमेंट को आसान बनाने वाली BHIM ऐप (फोटो:The Quint)
null

advertisement

डिजिटल लेन देन को आसान बनाने के लिए सरकार ने 'भारत इंटरफेस फॉर मनी' मतलब 'भीम' नाम की एक ऐप लॉन्च की थी. यह ऐप शनिवार को आईफोन ग्राहकों के लिए भी लॉन्च किया गया था और तीन दिन के भीतर ही यह ऐप नंबर वन बन गया.

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनसीपीआई) ने बताया, "घरेलू डिजिटल भुगतान ऐप 'भीम' को आईओएस प्लेटफॉर्म पर पेश किया जा रहा है. सरकार ने तेज और सुरक्षित कैशलेस लेनदेन के लिए यह ऐप बनाया है."

इस ऐप को पीएम नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने पर 30 दिसंबर 2016 को लॉन्च किया था. सरकार का कहना है कि ‘भीम’ ऐसा प्लेटफार्म है जिसे यूपीआई और यूएसएसडी तरीके से किए जाने वाले भुगतान को आसान बना देता है.

भीम को पसंद कर रहे हैं लोग

गूगल पर सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले एेप में सबसे पहले रिलायंस जियो था, लेकिन भीम के आने के बाद गूगल पर सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया ऐप बन गया है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, भीम ऐप पर डिजिटल पेमेंट करना पेटीएम जैसे ऐप से भी ज्यादा सरल है. इस ऐप को सरकार के अंतर्गत काम करने वाली कंपनी एनसीपीआई ने बनाया है.

पढ़ें- भीमकाय हुआ ‘भीम’, पिछले 10 दिनों में 1 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 13 Feb 2017,02:13 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT