advertisement
पिज्जा का नाम आते ही मुंह में पानी आ गया न...पता है, पता है, ज्यादातर लोगों को पसंद है पिज्जा. बच्चों का तो ये फेवरेट फूड है. कई बार आप पिज्जा ऑर्डर तो कर देते हैं लेकिन घर पहुंचते-पहुंचते उसमें वो बात नहीं रहती. कभी-कभी वो लेट भी पहुंचता है जिसके लिए कंपनियां कई ऑफर भी देती हैं.
अब तैयार हो जाइए पिज्जा डिलीवरी के नए स्टायल के लिए. फोर्ड मोटर और डोमिनोज ने पिज्जा के दीवानों के लिए एक बेहद अनूठी सर्विस का टेस्ट शुरू कर दिया है.
फोर्ड की ड्राइवरलेस कार डोमिनोज के आउटलेट से पिज्जा लेगी और सीधे आपके फीड किए पते पर पहुंचा देगी. यानी, डिलीवरी बॉय का काम खत्म. फोर्ड की इस खास कार में कैमरा, सेंसर और रडार लगे हुए हैं. आप अपने फोन से GPS के जरिए ये भी देख सकेंगे कि आपका पिज्जा अभी कितना दूर है.
अब आती है रियलिटी चेक की बारी. फिलहाल ये टेस्ट सर्विस अमेरिकी राज्य मिशिगन के एक शहर में ही पिज्जा डिलिवरी का काम करेगी. यानी, अपने देश तक पहुंचने में इसे अभी समय लगेगा.
वैसे आपको याद दिला दें कि कुछ वक्त पहले मुंबई में ड्रोन के जरिए पिज्जा डिलिवर किया गया था.
साफ है कि आने वाले समय में ड्राइवरलेस कारें भी खूब दौड़ती दिखेंगी और ड्रोन से गरमागरम पिज्जा भी मजे से आपके घर तक पहुंच जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)