Jio ने 4G डाउनलोड स्पीड के मामले में Idea और Airtel को दी मात

आईडिया और एटरटेल को पछाड़ 4G स्पीड के मामले में Jio बना नंबर वन

द क्विंट
टेक टॉक
Updated:


रिलायंस जियो के बेजोड़ टैरिफ प्लान ने टेलीकॉम इंडस्ट्री में एक नई दौड़ को जन्म दिया है. (फोटो: <b>द क्विंट</b>)
i
रिलायंस जियो के बेजोड़ टैरिफ प्लान ने टेलीकॉम इंडस्ट्री में एक नई दौड़ को जन्म दिया है. (फोटो: द क्विंट)
null

advertisement

ब्रॉडबैंड स्पीड को लेकर देश की दिग्गज टेलिकॉम कंपनियों में जारी आपसी खींचतान के बीच भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) ने आंकड़े जारी किए हैं. आंकड़ों के मुताबिक, फ्री सर्विसेज देकर तेजी से बढ़ने वाला जियो स्पीड के मामले में सभी टेलिकॉम कंपनियों पर भारी है. TRAI का कहना है कि Jio की डेटा डाउनलोड स्पीड आईडिया और एयरटेल जैसी दूसरी कंपनियों की तुलना में लगभग दोगुनी है.

TRAI ने फरवरी महीने के लिए अपने मासिक औसत मोबाइल ब्रॉडबैंड स्पीड डेटा में कहा है कि Jio नेटवर्क की डाउनलोड स्पीड फरवरी महीने में घटकर 16.48 mbps रही जो कि जनवरी में 17.42 mbps थी.

(फोटोः TRAI)

मार्च महीने में Jio डाउनलोड स्पीड के मामले में सबसे तेज नेटवर्क बना रहा. अगर डाउनलोड स्पीड की बात की जाए तो Jio के जरिये एक मूवी महज पांच मिनट से भी कम समय में डाउनलोड की जा सकती है. डाउनलोड स्पीड के लिहाज से प्रतिस्पर्धी आइडिया सेल्यूलर 8.33 mbps के साथ दूसरे व एयरटेल 7.66 mbps के साथ तीसरे स्थान पर है.

एयरटेल और आईडिया के अलावा वोडाफोन के लिए यह स्पीड 5.66 mbps और BSNL के लिए 2.89 mbps आंकी गई है. आंकड़ों के मुताबिक, फरवरी के आखिर में एवरेज डाउनलोड स्पीड रिलायंस कम्युनिकेशंस के लिए 2.67 mbps, टाटा डोकोमो के लिए 2.67mbps और एयरसेल में 2.01 mbps आंकी गई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 04 Apr 2017,09:57 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT