advertisement
रिलायंस जियो के 4जी फीचर फोन की डिलिवरी शुरू हो गई है. लेकिन जियो 4जी फीचर फोन को लेकर अब कंपनी ने अपने टर्म एंड कंडीशन को अपडेट किया है. जब मोबाइल लॉन्च हुआ था, तब रिलायंस ग्रुप के मालिक मुकेश अंबानी ने कहा था कि यह फोन पूरी तरह से फ्री होगा. इसके लिए यूजर्स को 1500 रुपये देने होंगे, जो बाद में रिफंड हो जाएंगे. लेकिन बात इतनी सीधी और साफ नहीं है. 1500 रुपये के फोन के लिए 3 साल में 4500 रुपये चुकाने होंगे.
मुकेश अंबानी की नेतृत्व वाली रिलांयस जियो ने नए फीचर फोन के लिए खास डेटा प्लान बनाया है. सिर्फ 153 रुपये महीने का रिचार्ज कराने पर 4जी स्पीड के साथ 14GB डेटा .
अगर कोई यूजर फोन को तीन साल से पहले वापस करना चाहे तो वो इसे वापस कर सकता है, लेकिन उसके लिए उसके पास तीन ऑप्शन हैं.
कमाल की बात ये है कि 1500 रुपये देकर भी फोन पर जियो का ही हक होगा. जियो के साइट पर ये बात साफ-साफ लिखी है कि जियोफोन के यूजर्स के पास फोन को बेचने या किराए पर देने या किसी भी व्यक्ति को देने का हक नहीं है. ये फोन सिर्फ पर्सनल इस्तेमाल के लिए होगा. साथ ही इसका इस्तेमाल सिर्फ सरकारी या कंपनी के गाइडलाइन के हिसाब से करना होगा.
कंपनी के मुताबिक, जियो फोन के यूजर्स अपने फोन के साथ किसी भी तरफ का छेड़छाड़ नहीं कर सकते हैं. जैसे कि फोन के सॉफ्टवेयर में बदलाव, फोन का सिम लॉक ब्रेक करना या किसी भी तरह के छेड़छाड़ की इजाजत नहीं होगी. अगर ऐसा करते हैं तो फिर रिफंड प्लान का फायदा नहीं मिलेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)