Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech talk  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रिलायंस Jio 4G की स्पीड एयरटेल और वोडाफोन से ज्यादा - ट्राई

रिलायंस Jio 4G की स्पीड एयरटेल और वोडाफोन से ज्यादा - ट्राई

रिलायंस जियो की ,सुपर फास्ट स्पीड पर ट्राई ने लगाई मुहर

एस आदित्य
टेक टॉक
Updated:
(फोटो: TheQuint)
i
(फोटो: TheQuint)
null

advertisement

रिलायंस जियो यूजर्स के लिए ये एक अच्छी खबर है. ट्राई के मुताबिक, जियो की 4G इंटरनेट स्पीड एयरटेल और वोडाफोन से ज्यादा है. ट्राई की माईस्पीड ऐप के मुताबिक, जियो की स्पीड बीती दिसंबर में अचानक से तेज हुई है.

हालांकि, जियो को अपनी अपलोड स्पीड पर काम करने की बेहद जरूरत है क्योंकि अपलोड स्पीड के मामले में जियो अभी भी एयरटेल, वोडाफोन, और आइडिया से पीछे है.

ट्राई की माइस्पीड ऐप पर मौजूद ये आंकड़े दिसंबर, 2016 के हैं जब जियो यूजर्स वेलकम ऑफर यूज कर रहे थे. इस दौरान जियो पर प्रतिदिन के हिसाब से हर यूजर को 4GB डेटा मिल रहा था. इस लिमिट के बाद स्पीड घटकर 128Kbps आने का प्रोविजन था. लेकिन जनवरी से शुरु हुए हैप्पी न्यू ईयर ऑफर में इंटरनेट की लिमिट घटाकर 1GB कर दी गई है.

ट्राई ने ये भी कहा है कि जियो 4G ने अक्टूबर, 2016 में सबसे ज्यादा नए सब्सक्राइबर्स बनाए हैं. हालांकि, आंकड़े अभी सामने नहीं आए हैं. ऐसे में अब ये देखने के लिए इंतजार करना होगा कि हैप्पी न्यू ऑफर के डेटा प्लान में चेंज से आंकड़ों पर कोई सीधा असर पड़ेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 10 Jan 2017,02:50 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT