advertisement
रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए ‘लोकेट माई डिवाइस’ पेश किया है. जियो यूजर्स इस सर्विस की मदद से अपनी डिवाइस को लोकेट कर पाएंगे.
खबर है कि इस फीचर को यूज करने के लिए आपको जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा. इसके बाद आप अपना अकाउंट खोलकर डिवाइस की लोकेशन ट्रैक कर पाएंगे. इसके साथ ही यूजर वेबसाइट पर अपने स्मार्टफोन की लोकेशन की लिस्ट देख पाएंगे. ये फीचर स्मार्टफोन की पिछली लोकेशन के साथ डेट और टाइम भी प्रोवाइड कराएगा.
खबर है कि इस फीचर का फायदा आप जल्द ही उठा पाएंगे.
रिलायंस जियो की जियो सिक्योरिटी ऐप से फोन खोने की स्थिति में अाप वेबसाइट से अपनी डिवाइस को कंट्रोल कर पाएंगे. इसमें फोन का डेटा डिलीट करना और स्मार्टफोन को लॉक करना शामिल है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)