रिलायंस JIO अब 2G-3G फोन पर भी चलेगा, जानिए कैसे?

रिलायंस जियो के लिए नया 4G स्मार्टफोन खरीदने की अब जरूरत नहीं.

अनंत प्रकाश
टेक टॉक
Updated:
(फोटो: आईएएनएस)
i
(फोटो: आईएएनएस)
null

advertisement

अगर आप रिलायंस जियो यूज करने के लिए 4G फीचर वाला स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है. दरअसल, बात ये है कि अब आप रिलायंस जियो को अपने 3G स्मार्टफोन पर यूज कर सकते हैं.

3G पर JIO के लिए खरीदें JioFi डिवाइस

रिलायंस जियो को अपने 3G स्मार्टफोन पर यूज करने के लिए आपको JioFi Wi-Fi डिवाइस खरीदने की जरूरत है.

(फोटो: JIO)

रिलायंस जियो की इस डिवाइस के वाई-फाई से कनेक्ट करने के बाद आप जियो की एचडी कॉलिंग और हाई-स्पीड इंटरनेट का फायदा उठा पाएंगे.

ये सर्विस यूज करने के लिए आपको अपने फोन में जियो ज्वॉइन ऐप इंस्टॉल करनी पड़ेगी. इसके बाद जियोफाई डिवाइस एक्टिव करने के बाद JioFi वाई-फाई नेटवर्क ज्वॉइन करना है. अब इसके बाद जियो वॉइस ऐप में जाकर आप किसी को भी एचडी क्वालिटी में वॉइस कॉल कर सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Lyf वाले फोन खरीदने हों तो जाएं Jio.com

अगर आप Lyf कंपनी का फोन खरीदने की सोच रहे हों तो अब जियो की अाधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं.

रिलायंस जियो की वेबसाइट से Lyf स्मार्टफोन और JioFi डिवाइस खरीदी जा सकती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Dec 2016,06:50 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT