advertisement
मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में रिलायंस जियो ने एक बार फिर दूसरे सभी सर्विस प्रोवाइडर्स को पछाड़ दिया है. 4जी के मामले में जियो ने जून महीने में अपने ग्राहकों को सबसे अच्छी डाउनलोडिंग स्पीड दी है. टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के मुताबिक जून के महीने में जियो ने 18.8 mbps की स्पीड से इंटरनेट सेवा दी.
हालांकि मई के महीने की अपेक्षा जून में जियो की स्पीड कम हुई है. मई में TRAI की रिपोर्ट के मुताबिक जियो ने 19.12 mbps की डाउनलोडिंग स्पीड के साथ इंटरनेट सेवाएं दी थी. लेकिन, दूसरे सर्विस प्रोवाइडर्स से अगर तुलना की जाए तो जियो बहुत आगे है. जियो ने 4जी मोबाइल सर्विस के मामले में पिछले 7 महीनों से लीड बना रखी है.
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ये सभी डाटा MySpeed एप्लीकेशन के जरिए इकट्ठा करता है.
3जी सेगमेंट में वोडाफोन 5.65 mbps की स्पीड के साथ जून महीने में सबसे आगे रहा. उसके बाद आइडिया (3.59 mbps), एयरटेल (3.37 mbps), एयरसेल (2.36 mbps) और बीएसएनएल (1.59 mbps) का नंबर आता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)