Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech talk  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019JIO यूजर्स नहीं करते Wi-Fi की गुलामी, काफी है 4G डेटा की सुनामी

JIO यूजर्स नहीं करते Wi-Fi की गुलामी, काफी है 4G डेटा की सुनामी

रिलायंस जियो यूजर्स सिर्फ 8% टाइम वाई-फाई इंटरनेट पर खर्च करते हैं

अनंत प्रकाश
टेक टॉक
Updated:
रिलायंस जियो ने प्रतिदिन 4G डेटा फ्री में देकर यूजर्स को दी वाई-फाई से मुक्ति (फोटो: TheQuint)
i
रिलायंस जियो ने प्रतिदिन 4G डेटा फ्री में देकर यूजर्स को दी वाई-फाई से मुक्ति (फोटो: TheQuint)
null

advertisement

रिलायंस जियो के यूजर्स अन्य टेलिकॉम ऑपरेटर्स की तुलना में सबसे कम वाई-फाई यूज करते हैं. इसका कारण ये है कि जियो यूजर्स को हर रोज 4G इंटरनेट की स्पीड में 1GB डेटा फ्री मिलता है. जियो ने हाल ही में फ्री वॉयस कॉल और इंटरनेट का ऑफर 31 मार्च तक बढ़ा दिया है.

टेलिकॉम इंडस्ट्री पर नजर रखने वाली वेबसाइट OpenSignal ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि जियो यूजर्स सिर्फ 8% टाइम वाई-फाई इंटरनेट पर खर्च करते हैं. वहीं, वोडाफोन यूजर्स सबसे ज्यादा 31.3% टाइम वाई-फाई पर खर्च करते हैं. ये आंकड़ा 1 सितंबर से 30 नवंबर तक स्मार्टफोन यूजर्स पर नजर रखने के बाद सामने आया है.1

(फोटो: TheQuint/Anant Prakash)

स्मार्टफोन यूजर्स के वाई-फाई यूज करने के कारण?

ओपन सिग्नल की रिपोर्ट में इस ट्रेंड के लिए जिम्मेदार कारणों का साफ-साफ जिक्र नहीं है. लेकिन रिपोर्ट कहती है कि डेटा चार्जेज स्मार्टफोन यूजर्स को वाई-फाई इंटरनेट यूज करने के लिए मजबूर करने का सबसे बड़ा कारण है.

इसके साथ ही स्मार्टफोन पर धीमी इंटरनेट स्पीड दूसरा सबसे बड़ा कारण है. स्लो डेटा स्पीड की वजह से स्मार्टफोन पर इंटरनेट यूज करना लगभग असंभव हो जाता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रिलायंस जियो की 4G डेटा स्पीड सबसे बड़ा कारण

रिलायंस जियो अपने यूजर्स को प्रतिदिन फ्री में 1GB 4G डेटा देता है. हालांकि, वोडाफोन और एयरटेल भी अपने यूजर्स को सस्ते दामों पर 4G डेटा दे रही हैं. लेकिन जियो सिर्फ 4G वाली स्पीड पर इंटरनेट देता है. वहीं, अन्य कंपनियों पर डेटा स्पीड घटकर 3G से 2G तक पहुंच जाती है.

इसके साथ ही 3G इंटरनेट की कमी की वजह से स्मार्टफोन की बैटरी पर भी असर पड़ता है. ऐसे में अन्य टेलिकॉम कंपनी की सेवाएं ले रहे स्मार्टफोन यूजर्स के पास वाई-फाई से कनेक्ट होने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 20 Dec 2016,04:53 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT