जियो 1000 रु में ला रहा है 4G Volte फोन, देखें ऐसा होगा मोबाइल 

रिलायंस जियो के इस फोन में फ्रंट फेसिंग और रियर कैमरा भी होगा, साथ में जियो के एप भी आएंगे. 

द क्विंट
टेक टॉक
Updated:


(फोटो: JIO)
i
(फोटो: JIO)
null

advertisement

टेलीकॉम सेक्टर में फ्री कॉल और फ्री इंटरनेट का ऑफर देकर जबरदस्त तहलका मचाने वाला रिलायंस जियो इंफोकॉम अब फोन मार्केट में भी हलचल मचाने जा रहा है.

जियो काफी कम कीमत पर इस क्वार्टर में Volte फीचर फोन बाजार में लॉन्च कर सकता है. बताया जा रहा है कि इसकी कीमत 999 रुपये से 1,500 रुपये के बीच हो सकती है.

ये फीचर भी हो सकते हैं इस फोन में

  • फ्रंट फेसिंग और रियर कैमरा
  • जियो चैट, लाइव टीवी और वीडियो ऑन डिमांड जैसे ऐप
  • डिजि‍टल वॉलेट सर्विस- जियो मनी

स्मार्टफोन मार्केट के लिए बड़ी चुनौती

जानकारों का कहना है कि अगर ये फोन मार्केट में आते हैं, तो स्मार्टफोन के बाजार पर बड़ा असर पड़ने की संभावना है. उनका यह भी कहना है कि इससे स्मार्टफोन की ग्रोथ 2017 में फ्लैट रह सकती है.

(स्रोत: Economic Times)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 12 Jan 2017,12:18 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT