Jio ने कर दिया कमाल: एयरटेल, वोडाफोन फिलहाल रेस से बाहर

फ्री में जियो ग्राहकों को कुछ ऐसा दे रहा है जिसकी लत अगर लग गई तो छूटेगी नहीं!

द क्विंट
टेक टॉक
Published:
(फोटो: रिलायंस जियो)
i
(फोटो: रिलायंस जियो)
null

advertisement

TRAI ने दिसंबर के आंकड़े जारी कर दिए हैं. ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि रिलायंस जियो ने दिसंबर के महीने में अपने उपभोक्ताओं को औसत 18.16 Mbps की स्पीड दी है. जाहिर है 1 Mbps और 2 Mbps इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं के लिए ये दिलचस्प खबर है. जाहिर है जियो बेहतरीन इंटरनेट स्पीड के साथ डेटा फ्री में दे रहा है.

दरअसल सितंबर में लॉन्च होने के बाद जियो के नेटवर्क को लेकर उपभोक्ताओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी. ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक सितंबर के महीने में जियो नेटवर्क की औसत स्पीड 7.26 Mbps रही और नवंबर में औसत स्पीड घटकर 5.85 Mbps पर पहुंच गई.

दिसंबर में ऑपरेटर्स की औसत स्पीड

  • एयरटेल- 4.68 Mbps
  • वोडाफोन- 6.7 Mbps
  • आइडिया- 5.03 Mbps
  • एयरसेल- 3 Mbps
  • रिलायंस कम्युनिकेशंस- 2.6 Mbps

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT