Samsung गैलेक्सी सी7 प्रो भारत में लॉन्च, कीमत 27,990 रुपए

सैमसंग गैलेक्सी सी7 प्रो के फ्रंट और रियर दोनों कैमरा 16 मेगापिक्सल के हैं

द क्विंट
टेक टॉक
Published:
(फोटो: samsung)
i
(फोटो: samsung)
null

advertisement

दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने भारत में अपना नया 4जी फोन ‘गैलेक्सी सी7 प्रो' लॉन्च किया है. सैमसंग इंडिया के उपाध्यक्ष (ऑनलाइन कारोबार) संदीप सिंह अरोरा ने बताया कि इस फोन की पूरी बॉडी मेटल की है और इसकी मोटाई महज सात मिलीमीटर है.

फोन की खास बात ये है कि इससे 30 फ्रेम प्रति सेकंड की स्पीड से फुल एचडी वीडियो बना सकते हैं. गैलेक्सी सी7 प्रो के फ्रंट और रियर दोनों साइड में 16 मेगापिक्सल कैमरा है.

(फोटो: samsung.com)

जानिए सैमसंग गैलेक्सी सी7 प्रो में क्या-क्या खास फीचर है-

  1. रियर और फ्रंट कैमरा- 16 मेगापिक्सल
  2. प्रोसेसर- 2.2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टाकोर
  3. डिस्प्ले- 5.7 इंच का फुल एचडी
  4. रेजलूशन- 1080 x 1920 पिक्सल्स
  5. डायमेंशंस- 156.5 x 77.2 x 7 एमएम
  6. रैम- 4 GB
  7. इंटरनल मेमरी- 64 GB
  8. बैटरी- 3300 mAh
  9. वजन- 172 ग्राम

संदीप सिंह ने बताया है कि ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल अमेजन पर यह स्मार्टफोन 11 अप्रैल से उपलब्ध होगा. सैमसंग गैलेक्सी सी7 की कीमत 27,990 रुपये है.

WhatsApp के जरिये द क्‍व‍िंट से जुड़ि‍ए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT