Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech talk  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सैमसंग गैलेक्सी एस-8 हो रहा है लॉन्च, जाने क्या होंगे फीचर

सैमसंग गैलेक्सी एस-8 हो रहा है लॉन्च, जाने क्या होंगे फीचर

सैमसंग ने बार्सिलोना में घोषणा की है कि गैलेक्सी अनपैक्ड 2017 का आयोजन 29 मार्च को होगा.

एस आदित्य
टेक टॉक
Published:
सैमसंग गैलेक्सी एस 8 ने वैश्विक स्तर पर 29 मार्च को लॉन्च किया जाएगा (फोटो: द क्विंट) 
i
सैमसंग गैलेक्सी एस 8 ने वैश्विक स्तर पर 29 मार्च को लॉन्च किया जाएगा (फोटो: द क्विंट) 
null

advertisement

सैमसंग गैलेक्सी एस-8 को लॉन्च होने में अब सिर्फ दस दिन रह गए हैं, कंपनी अपने इस नए मॉडल को अमेरिका में लॉन्च करने जा रही है. सैमसंग ने बार्सिलोना में घोषणा की है कि गैलेक्सी अनपैक्ड 2017 का आयोजन 29 मार्च को होगा, जहां कंपनी अपना अगला फ्लैगशिप गैलेक्सी एस-8 लॉन्च करेगी.

इस नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन को गैलेक्सी एस-8 के डिजाइन को पूरी तरह से बदला जाएगा, इस स्मार्टफोन में आगे की तरफ होम बटन के फीचर नहीं होंगे.

गैलेक्सी एस-7 मार्केट में बेस्ट कैमरे का खिताब हासिल करने के बाद और उसकी अपार सफलता के बाद सैमसंग कंपनी जीत का ताज पहने रहना चाहती है. इसलिए अपने नए स्मार्टफोन के साथ फिर से एक बार तहलका मचाने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लेकर आ रही है.

जानिए कैसा है सैमसंग गैलेक्सी एस-8

1.सैमसंग प्लस

(फोटो:Twitter/Benjamin Geskin) 

बाकी गैलेक्सी फोन की तरह सैमसंग लगातार हैंडसेट के फिचर और साइज पर काम कर रहा है. इसी साल सैमसंग ने दो बड़े साइज के फोन बाजार में उतारे थे, जिसमें हमने हाल ही में C9प्रो मॉडल देखा था. सैमसंग का कहना है कि कस्टमर को धीरे-धीरे बड़े आकार के फोन पसंद आने लगे हैं.

यूजर्स की इस बढ़ती दिलचस्पी को देखते हुए सैमसंग ने गैलेक्सी एस-8 के साइज को 5.8 इंच रखने का विकल्प चुना है, लेकिन गैलेक्सी एस-8 प्लस में डिस्प्ले का साइज 6 इंच से बढ़ा होगा.

हाल ही में एलजी के जी-6 लॉन्च हुआ था, जिसमें बड़े आकार के फोनों की एक झलक देखने को मिली थी, लेकिन अब जब सैमसंग भी बड़े साइज के फोन ले कर आ रहा है तो यह बात साफ हो गई है कि ब्रांडों को अब बड़े साइज के फोन बनाने में कोई दिक्कत नहीं है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

2.नहीं होगा होम बटन

(फोटो:Twitter/Benjamin Geskin)  

सैमसंग गैलेक्सी एस-8 के डिजाइन को बदल दिया गया है, इस स्मार्टफोन में आगे की तरफ होम बटन के फिचर नहीं होंगे.

बटन न होने की बजह से फोन की स्क्रीन ज्यादा बड़ी और चौड़ीं दिखाई देगी, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि सैमसंग के वर्चुअल होम बटन यूजर्स को कितने भाते हैं, और यह यूजर्स इसे यूज करने में कितना सहज महसूस करते हैं.

3.कीमतें

(फोटो:Twitter/Benjamin Geskin)  

इवान ब्लास ने सैमसंग एस-8 और गैलेक्सी एस-8 प्लस की कीमतों को लेकर एक ट्वीट किया है, जिसमें 2017 में इस फोन की इंडिया में किमत 60,000 रुपये बताई गई है. फिलहाल इस फोन की किमत इतनी ही आकी जा रही है.

4.कैमरा

(फोटो:Twitter/Benjamin Geskin) 

पिछले साल मार्केट में आए गैलेक्सी एस-7 के 12 मेगापिक्सल के कैमरे ने हर दूसरे फोन को मात दे दी थी, एफ/1.7 के अपरचर के फीचर के साथ पिक्चर क्वालिटी को और बहतरीन बनाया था. उम्मीद है कि गैलेक्सी एस-8 कैमरे फिचर और भी बहतरीन होंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT