सैमसंग गैलेक्सी S8 और S8 प्लस भारत में लॉन्च: कीमत 58 हजार से शुरू
सैमसंग गैलेक्सी एस8 की स्क्रीन 5.8 इंच और एस8 प्लस की स्क्रीन 6.2 इंच है.
द क्विंट
टेक टॉक
Updated:
i
(फोटोः SamsungIndia)
null
✕
advertisement
अमेरिका में लॉन्चिंग के करीब तीन हफ्ते बाद अब कोरिया की दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने इंडिया में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी एस8 लॉन्च कर दिया है.
सैमसंग ने अमेरिका में बीते 29 मार्च को एस8 और एस8 प्लस लॉन्च किया था. ये स्मार्टफोन दो वैरिएंट्स में अलग-अलग स्क्रीन साइज के साथ आ रहे हैं. इसमें गैलेक्सी एस8 की स्क्रीन 5.8 इंच और एस8 प्लस की स्क्रीन 6.2 इंच है.
सैमसंग S8 की कीमत 57, 990 रुपये है और सैमसंग S8 प्लस की कीमत 64,990 रुपये है.
इन्फिनिटी डिस्प्ले के साथ नया सैमसंग स्मार्टफोन (फोटो: द क्विंट)
सैमसंग ने भारत में अपनी गैलेक्सी S8 और एस8 प्लस डिवाइस की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है.
ये रहे फीचर्सः
सैमसंग गैलेक्सी एस8 में 5.8 इंच और एस8 प्लस में 6.2 इंच की डिस्प्ले है
डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 1440X2960 है
दोनों स्मार्टफोन के चारों कोनों पर कर्व्ड एज दिए गए हैं
सैमसंग ने अपने ट्रेडिशनल फिजिकल होम बटन से हटकर इनविजिबल होम बटन दिया है
कंपनी ने डिवाइस के रियर पैनल पर कैमरे के नीचे भी फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है
गैलेक्सी एस8 और एस8 प्लस में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है
फ्रंट कैमरा ऑटो फोकस के साथ 8 मेगापिक्सल का है
फोन में बायोमैट्रिक अनलॉक सिस्टम दिया गया है
यूजर आईरिस और फेस डिटेक्शन के जरिए भी फोन अनलॉक कर सकता है
डिवाइस में एक नई बटन दी गई है जो कंपनी के नए लॉन्च हुए वर्चुअल वॉयस असिस्टेंट Bixby के लिए है
डिवाइस डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट है
दोनों ही डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 835 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है
एस8 में 3000 mAh की बैटरी दी गई है
एस8 प्लस में 3500 mAh की बैटरी दी गई है
यह डिवाइस एंड्रॉयड 7.0 को सपोर्ट करेगा
एंड्रॉयड नोगाट के साथ सैमसंग s8 और s8 प्लस (फोटो: द क्विंट)सैमसंग s8 और s8 प्लस का डूअल 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा (फोटो: द क्विंट) बड़ी डिस्प्ले का मतलब बैट्री पर ज्यादा बोझ (फोटो: द क्विंट)ग्लास और धातु के मिश्रण से बना स्मार्टफोन (फोटो: द क्विंट)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)