Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech talk  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सैमसंग गैलेक्सी S8 और S8 प्लस भारत में लॉन्च: कीमत 58 हजार से शुरू

सैमसंग गैलेक्सी S8 और S8 प्लस भारत में लॉन्च: कीमत 58 हजार से शुरू

सैमसंग गैलेक्सी एस8 की स्क्रीन 5.8 इंच और एस8 प्लस की स्क्रीन 6.2 इंच है.

द क्विंट
टेक टॉक
Updated:
(फोटोः SamsungIndia)  
i
(फोटोः SamsungIndia)  
null

advertisement

अमेरिका में लॉन्चिंग के करीब तीन हफ्ते बाद अब कोरिया की दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने इंडिया में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी एस8 लॉन्च कर दिया है.

सैमसंग ने अमेरिका में बीते 29 मार्च को एस8 और एस8 प्लस लॉन्च किया था. ये स्मार्टफोन दो वैरिएंट्स में अलग-अलग स्क्रीन साइज के साथ आ रहे हैं. इसमें गैलेक्सी एस8 की स्क्रीन 5.8 इंच और एस8 प्लस की स्क्रीन 6.2 इंच है.

सैमसंग S8 की कीमत 57, 990 रुपये है और सैमसंग S8 प्लस की कीमत 64,990 रुपये है. 
इन्फिनिटी डिस्प्ले के साथ नया सैमसंग स्मार्टफोन (फोटो: द क्विंट)
सैमसंग ने भारत में अपनी गैलेक्सी S8 और एस8 प्लस डिवाइस की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है.

ये रहे फीचर्सः

  1. सैमसंग गैलेक्सी एस8 में 5.8 इंच और एस8 प्लस में 6.2 इंच की डिस्प्ले है
  2. डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 1440X2960 है
  3. दोनों स्मार्टफोन के चारों कोनों पर कर्व्ड एज दिए गए हैं
  4. सैमसंग ने अपने ट्रेडिशनल फिजिकल होम बटन से हटकर इनविजिबल होम बटन दिया है
  5. कंपनी ने डिवाइस के रियर पैनल पर कैमरे के नीचे भी फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है
  6. गैलेक्सी एस8 और एस8 प्लस में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है
  7. फ्रंट कैमरा ऑटो फोकस के साथ 8 मेगापिक्सल का है
  8. फोन में बायोमैट्रिक अनलॉक सिस्टम दिया गया है
  9. यूजर आईरिस और फेस डिटेक्शन के जरिए भी फोन अनलॉक कर सकता है
  10. डिवाइस में एक नई बटन दी गई है जो कंपनी के नए लॉन्च हुए वर्चुअल वॉयस असिस्टेंट Bixby के लिए है
  11. डिवाइस डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट है
  12. दोनों ही डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 835 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है
  13. एस8 में 3000 mAh की बैटरी दी गई है
  14. एस8 प्लस में 3500 mAh की बैटरी दी गई है
  15. यह डिवाइस एंड्रॉयड 7.0 को सपोर्ट करेगा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 Apr 2017,02:37 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT