advertisement
साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने गैलेक्सी सीरीज के दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए. न्यू यॉर्क में एक इवेंट में बुधवार को सैमसंग ने गैलेक्सी S8 और गैलेक्सी S8 प्लस से पर्दा उठाया.
सैमसंग ने इन दोनों स्मार्टफोन के साथ वॉइस बेस्ड वर्चुअल असिस्टेंट बिक्सबी (Bixby) को भी लॉन्च किया है. इस तकनीक के जरिए आवाज की मदद से स्मार्टफोन को कंट्रोल किया जा सकेगा. साथ ही कंपनी ने सैमसंग DeX नाम का फीचर भी पेश किया है. इस फीचर की मदद से यूजर अपने गैलेक्सी स्मार्टफोन्स को मॉनिटर, की-बोर्ड और माउस से जोड़कर कंप्यूटर की तरह इस्तेमाल कर सकेंगे.
बता दें कि ये दोनों स्मार्टफोन्स 21 अप्रैल से अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.
पढ़ें- भारत में लॉन्च हुआ सैमसंग-पे, फिंगरप्रिंट से होगी पेमेंट
वाट्सएप पर हमसे जुड़ें. टाइप 'JOIN' और 99101 81818 पर भेज दें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)