सैमसंग गैलेक्सी S8 और S8 प्लस 19 अप्रैल को होंगे लॉन्च

19 अप्रैल को लॉन्च हो रहे हैं सैमसंग के दो शानदार स्मार्टफोन, यहां देखिए पूरे फीचर्स

द क्विंट
टेक टॉक
Updated:
(फोटोः SamsungIndia)
i
(फोटोः SamsungIndia)
null

advertisement

अमेरिका में लॉन्चिंग के करीब तीन हफ्ते बाद अब कोरिया की दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग 19 अप्रैल को इंडिया में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी एस8 लॉन्च करने जा रही है. सैमसंग ने अमेरिका में बीते 29 मार्च को एस8 और एस8 प्लस लॉन्च किया था. ये स्मार्टफोन दो वैरिएंट्स में अलग-अलग स्क्रीन साइज के साथ आ रहे हैं. इसमें गैलेक्सी एस8 की स्क्रीन 5.8 इंच और एस8 प्लस की स्क्रीन 6.2 इंच है.

सोमवार को सैमसंग ने सोशल साइट ट्विटर के जरिए 19 अप्रैल को होने वाली गैलेक्सी एस8 और एस8 प्लस की लॉन्चिंग के बारे में जानकारी दी.

सैमसंग ने भारत में अपनी गैलेक्सी S8 और एस8 प्लस डिवाइस की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है.

ये रहे फीचर्सः

  • सैमसंग गैलेक्सी एस8 में 5.8 इंच और एस8 प्लस में 6.2 इंच की डिस्प्ले है
  • डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 1440X2960 है
  • दोनों स्मार्टफोन के चारों कोनों पर कर्व्ड एज दिए गए हैं
  • सैमसंग ने अपने ट्रेडिशनल फिजिकल होम बटन से हटकर इनविजिबल होम बटन दिया है
  • कंपनी ने डिवाइस के रियर पैनल पर कैमरे के नीचे भी फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है
  • गैलेक्सी एस8 और एस8 प्लस में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है
  • फ्रंट कैमरा ऑटो फोकस के साथ 8 मेगापिक्सल का है
  • फोन में बायोमैट्रिक अनलॉक सिस्टम दिया गया है
  • यूजर आईरिस और फेस डिटेक्शन के जरिए भी फोन अनलॉक कर सकता है
  • डिवाइस में एक नई बटन दी गई है जो कंपनी के नए लॉन्च हुए वर्चुअल वॉयस असिस्टेंट Bixby के लिए है
  • डिवाइस डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट है
  • दोनों ही डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 835 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है
  • एस8 में 3000 mAh की बैटरी दी गई है.
  • एस8 प्लस में 3500 mAh की बैटरी दी गई है.
  • यह डिवाइस एंड्रॉयड 7.0 को सपोर्ट करेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 17 Apr 2017,05:05 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT