advertisement
भारत में तेजी से बढ़ते हुए डिजिटल ट्रांजेक्शंस को देखते हुए कोरियन टेक्नॉलोजी कंपनी सैमसंग मोबाइल पेमेंट सर्विस ला रही है. सैमसंग ने इस सर्विस की शुरुआत दो साल पहले अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों में कर दी थी अब ये कंपनी भारत में इसकी शुरुआत करने जा रही है.
सैमसंग ने बुधवार को भारत में अपनी मोबाइल पेमेंट सर्विस सैमसंग-पे को लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है. इस ऐप को UPI से भी इंटीग्रेट किया जा रहा है जो कि अभी टेस्टिंग फेज में है.
सैमसंग-पे सर्विस एनएफसी और एमएसटी (मैग्नेटिक सिक्योर ट्रांसमिशन) को सपोर्ट करती है. यह सर्विस शुरुआत में सैमसंग गैलेक्सी नोट 5, गैलेक्सी S7, गैलेक्सी S7 एज, गैलेक्सी S6 एज+, गैलेक्सी A7 (2016), और गैलेक्सी A5 (2016) स्मार्टफोन पर काम करेगी.
इस ऐप को यूज करने के लिए सैमसंग की वेबसाइट पर कस्टमर को रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसे यूज करने के लिए आपके स्मार्टफोन में सैमसंग पे ऐप का होना जरूरी है. यूजर को इस ऐप का पहले लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट करना होगा.
सेटिंग्स में जाकर अकाउंट ऑप्शन से ऐड सैमसंग अकाउंट पर क्लिक करना है और अकाउंट ऐड करते ही स्मार्टफोन में Samsung Pay आइकन दिखेगा यहां से आप ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं.
इस पेमेंट सर्विस की शुरुआत के बाद यूजर्स अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड्स को सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन्स से लिंक कर सकते हैं,फिर किसी भी खरीदारी पर आसानी से पेमेंट किया जा सकता है. यह ऐप POS मशीन, कार्ड रीडर या NFC रीडर के साथ उपयोग किया जा सकेगा.
रजिस्ट्रेशन के बाद यूजर अपने अकाउंट की सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट ऑप्शन भी ऐड कर सकते हैं. इसके अलावा पेमेंट के लिए पिन सेट कर लें . फिंगरप्रिंट या पिन के जरिए पेमेंट किया जा सकता है. यहां नए कार्ड को जोड़ने का भी ऑप्शन मिलेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)