आपके स्मार्टफोन की बैटरी से निकलती है खतरनाक गैस

स्मार्टफोन की लीथियम बैटरी से कार्बन मोनोआॅक्साइड सहित 100 से अधिक खतरनाक गैसें निकलती है.

द क्विंट
टेक टॉक
Published:


आपके स्मार्टफोन की बैटरी से निकलती हैं खतरनाक गैसें. (फोटो: Istock)
i
आपके स्मार्टफोन की बैटरी से निकलती हैं खतरनाक गैसें. (फोटो: Istock)
null

advertisement

यह तो आप जानते हैं कि स्मार्टफोन चाहे कितना भी महंगा क्यों न हो लेकिन अगर बैटरी अच्छे से काम न करे तो स्मार्टफोन किसी काम का नहीं है. लेकिन यही बैटरी आपके लिए काफी खतरनाक साबित हो सकती है.

चीन की सिन्हुआ यूनिवर्सिटी और इंस्टीट्यूट ऑफ एनबीसी डिफेंस के रिसर्चर ने यह दावा किया है कि स्मार्टफोन की बैटरी से 100 से ज्यादा ऐसे गैस निकलते हैं जो इंसान के लिए बहुत नुकसानदायक हैं.

रिसर्चर के अनुसार, स्मार्टफोन की लीथियम बैटरी से कार्बन मोनोआॅक्साइड सहित 100 से अधिक निकलने वाली गैसों से त्वचा, आंख और नाक में जलन होने के साथ-साथ एनवाॅयरमेंट में मौजूद हवा भी प्रदूषित होती है.


शोधकर्ताओं ने इन खतरनाक गैसों से बचने का आग्रह किया है.

आजकल दुनिया के कई देशों की सरकारें मोबाइल फोन से लेकर इलेक्ट्रिक से चलने वाली गाड़ियों में लीथियम बैटरियों को यूज कर रही है. आम लोगों को इस बड़े खतरे से सावधान रहना चाहिए.
प्रोफेसर जिई सन, प्रमुख शोधकर्ता, इंस्टीट्यूट ऑफ एनबीसी डिफेंस

कोबाल्ट आॅक्साइड से बनी लीथियम बैटरी में एनर्जी डेन्सिटी ज्यादा होती है. आमतौर पर लीथियम बैटरी उपयोग में भी ज्यादा आती है.

खतरें से बचने के उपाय

  1. बैटरी गर्म होने पर मोबाइल का उपयोग न करें.
  2. बैटरी को फुल से थोड़ा कम चार्ज करें.
  3. सोने जाने से पहले मोबाइल चार्जिंग से हटा दें.
  4. बैटरी को बार-बार चार्जिंग पर न लगाए.
  5. मोबाइल को कंपनी चार्जर से ही चार्ज करें.
  6. USB या डाटा बैंक से मोबाइल चार्ज करने से बचें.

-इनपुट भाषा से

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT