सोनी का नया फोन Xperia XZs लॉन्च, जानिए इसकी खूबियां और कीमत

नए Xperia XZs की सोमवार से एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है.

द क्विंट
टेक टॉक
Published:
सोनी का नया स्मार्ट फोन Xperia-XZs (फोटो: www.sonymobile.com)
i
सोनी का नया स्मार्ट फोन Xperia-XZs (फोटो: www.sonymobile.com)
null

advertisement

जापान की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी सोनी ने Xperia सीरीज का नया स्मार्टफोन भारतीय बाजार में पेश किया है. सोनी के नए Xperia XZs की सोमवार से एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. 11 अप्रैल से ये फोन बाजार में उपलब्ध कराया जाएगा.

खास बात ये है कि इस फोन में नए मोशन आई कैमरा सिस्टम से लैस 19 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जो 5 गुना ज्यादा तेजी से तस्वीर स्कैन कर सकता है.

सोनी Xperia XZs दो वेरिएंट (32/64 जीबी इंटरनल मेमोरी) में आएगा और माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक मेमोरी को बढ़ाया जा सकता है.

जानिए.. सोनी Xperia XZs की खास बातें

  1. कैमरा: 19 मेगापिक्सल रियर और 1/3.06 इंच एक्समॉर आरएस सेंसर के साथ 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा. तस्वीर को सुपर स्लो मोशन में भी कैप्चर किया जा सकता है.
  2. डिसप्ले: रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल के साथ 5.2 इंच का फुल एचडी ट्रिल्युमिनियस डिसप्ले
  3. प्रोसेसर: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर
  4. रैम: 4जीबी के साथ 32/64 जीबी इंटरनल मेमोरी
  5. पॉवर बैकअप: 3.0 सपोर्ट के साथ 2,900mah की बैटरी
  6. कीमत: करीब 49,990 रुपये


यह भी पढ़ें: एंड्रॉयड फोन 10 सेकेंड में हैक हो जाता है-6 ट्रिक अपनाइए फोन बचाइए

WhatsApp के जरिये द क्‍व‍िंट से जुड़ि‍ए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT