advertisement
क्या आप 10 लाख रुपये के बजट में एसयूवी की तलाश कर रहे हैं?
अगर हां, तो आपके लिए अच्छी खबर ये है कि इस रेंज में कई एसयूवी बाजार में मौजूद हैं. लेकिन किसी एक को चुनना आसान काम नहीं है.
द क्विंट ने 10 लाख रुपये के रेंज में आने वाली कुछ एसयूवी की लिस्ट तैयार की है, जिससे आपको अपने पसंद की सही एसयूवी लेने में मदद मिलेगी. इसमें से कई एसयूवी काफी लोकप्रिय हैं. हमने पिछले 6 महीनों में एवरेज सेल के आधार पर इन गाड़ियों की लिस्ट बनाई है.
कीमत: 7.25 से 9.9 लाख रुपये
महीने की औसतन बिक्री- 9,600
अपने स्पोर्टी लुक की मदद से अभी तक एसयूवी गाड़ियों में मारुति की विटारा ब्रेजा सबसे ज्यादा पसंद की जा रही है. ब्रेजा में 1.3 लीटर डीजल इंजन है. कंपनी के मुताबिक, लॉन्च के 24 घंटों के अंदर ही इसे 2600 से ज्यादा बुकिंग मिली थी. फिलहाल इसे डीडीआई-200 डीजल इंजन के साथ उतारा गया है, जो 89 बीएचपी की पावर और 200 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. कार में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. टच स्क्रीन के साथ विटारा ब्रेजा 24.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है.
कीमत : 6.9 से 8.6 लाख रुपये
महीने की औसतन बिक्री - 6,800
अगर मजबूती की बात की जाए तो पिछले दो दशक से महिंद्रा की बोलेरो ने मार्केट में अपना दबदबा बनाए रखा है. यही वजह है कि कंपनी हमेशा कुछ न कुछ बदलवा करती रहती है. महिन्द्रा बोलेरा यूटिलिट व्हीकल सेग्मेंट में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाला माॅडल है. नई बोलेरो का माइलेज भी पहले से पांच फीसदी ज्यादा बढ़ गया है.
कीमत : 7.2 से 10.8 लाख रुपये
महीने की औसतन बिक्री - 3,800
फोर्ड इको स्पोर्ट मॉडर्न लुक और स्टाइलिश गाड़ी चाहने वालों की पहली पसंद बनती जा रही है. ये 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है. इसके अलावा 1.5 लीटर पेट्रोल का विकल्प छह स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ मौजूद है.
कीमत : 4.6 से 7.8 लाख रुपये
महीने की औसतन बिक्री - 2,400
महिंद्रा केयूवी 100 सबसे सस्ती मिनी एसयूवी में से एक है. ये 1.2 लीटर, तीन सिलेंडर पेट्रोल और डीजल इंजनों के साथ है. पेट्रोल इंजन में 82 बीएचपी की पावर और डीजल इंजन में 77 बीएचपी की पावर और पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है.
ऐसे देखा जाए तो कम बजट वालों के लिए ये हैचबैक कारों का विकल्प है.
कीमत : 7.6 से 9.9 लाख रुपये
महीने की औसतन बिक्री - 2,200
'टैंक की तरह निर्मित' महिंद्रा टीयूवी 300, इन्हीं शब्दों के साथ महिंद्रा ने टीयूवी 300 को मार्केट में उतारा था.
फीचर्स, स्टाइल और दमदार परफॉर्मेंस ने इसे देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की सूची में ला दिया है. इंडियन मार्केट में टीयूवी-300 के सात वेरिएंट उपलब्ध हैं. ये 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ आती है. इसे पांच स्पीड मैनुअल या पांच स्पीड एएमटी के साथ पेश किया गया था.
कीमत : 7.75 से 10 लाख रुपये
महीने की औसतन बिक्री - 2,100
साल 2017 के मार्च में होंडा डब्लूआर-वी को लॉन्च किया गया था और इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. ये होंडा की जैज कार के प्लेटफॉर्म पर आधारित है. लेकिन इसमें थोड़ा बदलाव किया गया है ताकि ये एसयूवी जैसी दिखे. होंडा डब्लूआर-वी 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन वेरिएंट के साथ आ रही है.
कीमत : 8.1 से 12.1 लाख रुपये
महीने की औसतन बिक्री - 2,012
मारुति एस-क्रॉस एक बहुत पावरफुल क्रॉसओवर गाड़ियों में से एक है, लेकिन वो भी सिर्फ 1.6 लीटर डीजल वर्जन में. एस क्रॉस फेसलिफ्ट में 1.3 और 1.6 लीटर का डीजल इंजन लगा हुआ है.
एस क्रॉस में दो नए ट्रबो चार्जड बूस्टरजेट डीजल इंजन मौजूद हैं. साथ ही पार्किंग कैमरा, स्मार्टप्ले इंफोटेंमेंट सिस्टम और क्रूज कंट्रोल भी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)