Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech talk  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पासवर्ड को लेकर परेशान हैं?जानिए कैसे बनाएं हैकिंग प्रूफ पासवर्ड?

पासवर्ड को लेकर परेशान हैं?जानिए कैसे बनाएं हैकिंग प्रूफ पासवर्ड?

अगर आप सुरक्षित पासवर्ड बनाना चाहते हैं, तो आप ये 5 टिप्स फॉलो कर सकते हैं.

द क्विंट
टेक टॉक
Updated:


(फोटो: iStockphoto)
i
(फोटो: iStockphoto)
null

advertisement

आज के जमाने में आपको सोशल मीडिया से लेकर इंटरनेट बैंकिग और ईमेल तक के लिए पासवर्ड यूज करना होता है.

ऐसे में होता ये है कि आप कई अलग-अलग जगहों पर एक ही या एक जैसे पासवर्ड यूज करना शुरू कर देते हैं. कुछ लोग सावधानी बरतते हुए अपने पासवर्ड तो अलग रखते हैं, लेकिन उनमें कुछ जोड़-घटाकर ही नए पासवर्ड बना लेते हैं.

(Photo: iStockphoto)

क्या ऐसे पासवर्ड सुरक्षित है?

अगर आपके दिमाग में भी ये सवाल है तो इसका सीधा सा जवाब है- नहीं.

दरअसल, होता ये है कि हम सब ऐसे पासवर्ड रखना पसंद करते हैं, जो हमें आसानी से याद रहें. ऐसे में हमारे दिमाग में कुछ चुनिंदा चीजें ही आती हैं. जैसे, हमारी डेट ऑफ बर्थ, गाड़ी का नंबर या हमारे सरनेम या किसी ऐसे शख्स का नाम, जो हमारे करीब हो.

इससे हैकर्स को आपके पासवर्ड का अंदाजा लगाने में आसानी हो जाती है. अब आप सोच रहे हैं कि अगर ये तरीका इतना असुरक्षित है, तो सुरक्षित पासवर्ड कैसे बनाया जाए?

लेकिन, आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आपको बस नीचे लिखे टिप्स को फॉलो करना है.

(फोटो: iStockphoto)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पासवर्ड बनाने के लिए जरूरी टिप्स

1. एक कठिन पासवर्ड में कम से कम 10 से 14 अक्षर होने चाहिए.

2. अपनी गर्लफ्रेंड. पत्नी, माता-पिता और पालतू जानवर का नाम पासवर्ड में यूज करना खतरे से खाली नहीं है.

3. ईमेल, फेसबुक, बैंक, ट्विटर अकाउंट के लिए अलग-अलग पासवर्ड बनाकर रखे जाने चाहिए.

(Photo: iStockphoto)

4. आप अपने पासवर्ड में नंबर्स और स्पेशल कैरेक्टर्स भी शामिल कर सकते हैं.

ये पासवर्ड देखिए -

1. ‘tamatarjuice’ को ‘T4m4t4rJu!c3’ लिखा जा सकता है.
b. ‘Password’ को ‘Pa$$w0rd’ लिखा जा सकता है.

5. एक शब्द वाले पासवर्ड भी खतरनाक होते हैं.

देखिए -
a. ‘i love bhelpuri’ को ऐसे भी ‘! L0v3 Bh31pur!’ लिखा जा सकता है.
b. ‘ iOS is better than android’ को ऐसे भी ‘!0$ i$ B3tt3r th4n 4ndr0!d’ लिखा जा सकता है.

नोट - ध्यान रहे कि पासवर्ड में 10 से 14 अक्षर होने चाहिए और अपर और लोअर केस कैरेक्टर्स भी शामिल होने चाहिए.

इन टिप्स के साथ ही आपको इन दो चीजों का भी ध्यान रखना चाहिए.

(फोटो: iStockphoto)

1. कभी भी अपना पासवर्ड शेयर नहीं करें और न ही अपने फोन की कॉन्टेक्ट लिस्ट में सेव करें.

2. अपना पासवर्ड हर 3 महीने में चेंज करें.

इन टिप्स को फॉलो करके आप हैकिंग के खतरे को पूरी तरह खत्म तो नहीं कर सकते, लेकिन ये टिप्स आप अपने अकाउंट की सिक्योरिटी को 80 प्रतिशत तक बढ़ा सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 28 Jan 2016,07:46 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT