रिलायंस Jio से टक्कर लेगा Airtel, 345 रुपये में देगा 28 जीबी डेटा

रिलायंस जियो के प्राइम प्लान में भी 303 रुपये में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 28 जीबी डेटा अवेलेबल है

अनंत प्रकाश
टेक टॉक
Published:
(फोटोः द क्विंट)
i
(फोटोः द क्विंट)
null

advertisement

एयरटेल ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए 345 रुपये में 28 जीबी डेटा वाला प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान में एयरटेल यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का भी फायदा मिलेगा.

इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स की मानें तो एयरटेल ने ये प्लान रिलायंस जियो के प्राइम प्लान को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया है. जियो अपने प्राइम प्लान में 303 रुपये में 28 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग दे रही है.

एयरटेल भी अपने प्लान में लोकल और एसटीडी कॉल्स फ्री में उपलब्ध करा रही है. इसके साथ ही प्रतिदिन 1 जीबी डेटा देने का ऐलान किया है. इस प्लान के तहत 500 एमबी डेटा सुबह और 500 एमबी डेटा रात में मिलेगा.

हालांकि, एयरटेल की वेबसाइट पर दिए प्लान के मुताबिक, प्रीपेड यूजर्स पहले और दूसरे रिचार्ज पर इस ऑफर का फायदा उठा पाएंगे.

(फोटो साभार: Airtel.in)

रिलायंस जियो भी है तैयार

रिलायंस जियो ने अपने प्राइम प्लान में मोबाइल यूजर्स को 28 जीबी डेटा देने का ऐलान किया है.

रिलायंस के मुताबिक, जियो यूजर्स को अन्य टेलिकॉम ऑपरेटर्स की तुलना में 20% ज्यादा डेटा मिलेगा. जियो यूजर्स को इस प्लान के लिए 99 रुपये खर्च करने पड़ेंगे और इसके बाद 303 रुपये हर महीने खर्च करने होंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मोबाइल यूजर्स को कौन आएगा पसंद?

टेलिकॉम इंडस्ट्री में जारी डेटा वॉर में एयरटेल और रिलायंस जियो ज्यादा से ज्यादा मोबाइल यूजर्स को अपनी ओर खींचने की कोशिश कर रही हैं. जियो 1 अप्रैल के बाद नए प्लांस को लाने पर विचार कर सकती है. इसके साथ ही एयरटेल भी लगातार नए प्लांस लॉन्च कर रही है . ऐसे में मोबाइल यूजर्स किस ओर जाएंगे ये इस बात पर निर्भर करेगा कि कौन सी कंपनी सबसे सस्ते और टिकाई प्लान ऑफर करेगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT