साल 2015 में सबसे ज्‍यादा पसंद किए ये 5 मोबाइल गेम...

साल 2015 में आपने अपने मोबाइल पर सबसे ज्यादा खेले ये खेल.

एस आदित्य
टेक टॉक
Updated:
वर्ष 2015 में सबसे ज्यादा खेले गए मोबाइल गेम. (फोटो: द क्विंट)
i
वर्ष 2015 में सबसे ज्यादा खेले गए मोबाइल गेम. (फोटो: द क्विंट)
null

advertisement

हम 2015 के खास फोन, टेक्नोलॉजी ट्रेंड्स और यहां तक कि पहने जा सकने वाले गैजेट्स की बात कर चुके हैं. पर यहां हम बात कर रहे हैं उन मोबाइल गेम्‍स के बारे में, जिन्हें इस साल सबसे ज्यादा पसंद किया गया. ये हैं सबसे ज्यादा खेले जाने वाले 5 मोबाइल गेम.

रियल रेसिंग 3

रियल रेसिंग 3 स्क्रीनशॉट (फोटो : EA.com)

रियल रेसिंग आपको देता है 22 कारों के ग्रिड वाले ऑफीशियल लाइसेंस ट्रैक्स और फेरारी, पोर्श, शेवरले, लेंबोर्गिनी, मर्सिडीज - बेंंज, बुगाटी और ऑडी जैसे लोकप्रिय ब्रांडों की 100 से ज्यादा कारें. इसके अलावा आपको मिलता है रियलटाइम मल्टी प्लेयर, सोशल लीडरबोर्ड, टाइम ट्रायल, घोस्ट चैलेंज, और टाइम शिफ्टेड मल्टीप्लेयर तकनीक पर खेलने का मौका. आप जब चाहें, जिसके साथ चाहें, रेस लगा सकते हैं.

यहां डाउनलोड करें: Google Play store, Apple app store

फीफा 2015

वर्चुअल दुनिया में लियोनेल मेसी. (फोटो : EA.com)

ईए स्पोर्ट्स के फीफा 2015 में हैं 500 से ज्यादा लाइसेंस धारक टीमों के 10,000 से ज्यादा खिलाड़ी. इसके अलावा यहां है 30 से ज्यादा असली लीग और स्टेडियम. आप इंगलिश प्रीमियर लीग या ला लीगा से लेकर एमएलएस तक के मनचाहे खिलाड़ियों को टीम बनाकर मैदान पर उतार सकते हैं.

यहां डाउनलोड करें: Google Play Store, Apple App Store.

मॉडर्न कॉम्बेट 5: ब्लैकआउट

मॉडर्न कॉम्बेट 5: ब्लैकआउट. (फोटो: गूगल प्ले स्टोर)

फर्सट पर्सन शूटर एफपीस सीरीज के ताजा खेल ने शूटर खेलों को एक बार फिर लोकप्रिय बना दिया है. दोस्तों को एड करिए, अपनी टीम बनाइये या अकेले ही मैदान में उतर जाइए और लीजिए मल्टीप्लेयर लड़ाइयों का मजा.

यहां डाउनलोड करें: Google Play Store, Apple App store

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्लैश ऑफ क्लान्स

क्लैश ऑफ क्लान्स. (फोटो: गूगल प्ले स्टोर)

शानदार मूछों और आग से खेलने वाले जादूगर के साथ बारबेरियन बन जाइए और उतर पड़िए मैदान में अपने क्लान को जिताने. आक्रमणकारियों को दूर रखने के लिए नए गांव बनाइए, मल्टीप्लेयर मोड में लड़ाइयां लड़िए, दुश्मनों को हराने के लिए अपने क्लान को मजबूत बनाइए. गेम के कुछ आइटम पैसा खर्च करके खरीदे जा सकते हैं.

नोट: सिर्फ 13 वर्ष से अधिक आयु वाले ही यह खेल डाउनलोट कर सकते हैं.

यहां डाउनलोड करें: Google Play Store, Apple app store

कैंडी क्रश सागा

कैंडी क्रश सागा. (फोटो: गूगल प्ले स्टोर)

पहुंच जाएं कैंडी किंगडम, टिफी और मिस्टर टॉफी के स्वीट एडवेंचर का हिस्सा बनने. यहां आपका इंतजार करते हैं नए रास्ते, नए लेवल और कभी न खत्म होने वाली कैंडी की मिठास.

यहां डाउनलोड करें: Google Play store, Apple app store

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 28 Dec 2015,06:11 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT