TRAI के इस नए फैसले से घट सकती है कॉल रेट

ये नियम एक अक्टूबर 2017 से प्रभावी होगा

द क्विंट
टेक टॉक
Updated:
प्रतीकात्मक तस्वीर
i
प्रतीकात्मक तस्वीर
(फोटो: iStockphoto)

advertisement

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी TRAI ने इंटरकनेक्शन यूजेज चार्ज (Interconnection Usage Charge) को मंगलवार को 14 पैसे से घटाकर 6 पैसे प्रति मिनट कर दिया. TRAI के इस कदम से काल रेट्स घटने की राह खुल सकती है.

क्या है IUC?

IUC वो फीस है जो कोई टेलीकॉम कंपनी अपने नेटवर्क से दूसरी कंपनी के नेटवर्क पर कॉल के लिए दूसरी कंपनी को देती है.

कब से शुरू होगा ये नियम?

TRAI ने कहा है कि 6 पैसे प्रति मिनट का नया कॉल टर्मिनेशन फीस एक अक्टूबर 2017 से प्रभावी होगा और 1 जनवरी 2020 से इसे पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा. TRAI ने अपने बयान में कहा है कि उसने ये फैसला पार्टनर्स से मिली राय के आधार पर किया है.

IUC पर ये है विवाद

IUC को लेकर हाल में खासा विवाद रहा है. इसमें कटौती का TRAI का फैसला भारतीय एयरटेल जैसी बड़ी टेलीकॉम कंपनियों के रूख के उलट है जो कि इसमें बढ़ोतरी की मांग कर रहीं थी. भारतीय एयरटेल इस मुद्दे पर IUC फीस को कम करने की मांग करने वाली रिलायंस जियो के साथ विवाद में भी फंसी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 Sep 2017,09:36 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT