Twitter ने लॉन्च किया ‘ट्विटर लाइट’, 70% कम डेटा खर्च का दावा

ट्विटर का नया वर्जन इस्तेमाल करने से 70 फीसदी डेटा कम खर्च होगा, स्पीड 30 गुना ज्यादा होगी

द क्विंट
टेक टॉक
Published:


(फोटो: iStock)
i
(फोटो: iStock)
null

advertisement

सोशल मीडिया वेबसाइट ट्विटर ने अपना लाइट वर्जन 'ट्विटर लाइट' गुरुवार को लॉन्च किया. ट्विटर का दावा है कि नया वर्जन इस्तेमाल करने से 70 फीसदी डेटा कम खर्च होगा और लोड स्पीड 30 गुना ज्यादा होगी.

ट्विटर का ये वर्जन काफी हद तक फेसबुक लाइट की तरह है. खास बात ये है कि भारत के ग्रामीण इलाकों में ध्यान में रखते हुए इस वर्जन पर काम हुआ है. कम सिग्नल वाली लोकेशन में भी इसे आसानी से इस्तेेमाल किया जा सकेगा.

कैसे इस्तेमाल करें ?

ट्विटर के नए वर्जन में 'डेटा सेवर' के नाम से ऑप्शन जोड़ा गया है. ट्विटर लाइट की ऐप खोलकर होम पेज पर जाने के बाद आपको डेटा सेवर को ऑन करना होगा. इसके बाद आपको ट्विटर पर सभी इमेज धुंधली दिखाई देगी. जब आप इमेज पर क्लिक करेंगे, तभी पिक्चर लोड होकर दिखाई देगी.

(फोटो: Twitter)

वेबसाइट पर ट्विटर का लाइट वर्जन कुछ इस तरह दिखेगा.

(फोटो: Twitter Lite)

ट्विटर लाइट ऐप केवल 1 एमबी का है. साथ ही ये छह भारतीय भाषाओं (हिंदी, मराठी, तमिल, कन्नड़, गुजराती व बंगाली) को सपोर्ट करता है.

WhatsApp के जरिये द क्‍व‍िंट से जुड़ि‍ए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT