UberEATS ने दिल्ली-NCR में शुरू की फूड डिलिवरी सर्विस

मुंबई के बाद अब दिल्ली-एनसीआर में की फूड डिलिवरी सर्विस की शुरुआत

द क्विंट
टेक टॉक
Updated:


दिल्ली-एनसीआर में उबर ने शुरू की फूड डिलिवरी सर्विस
i
दिल्ली-एनसीआर में उबर ने शुरू की फूड डिलिवरी सर्विस
(फोटोः UberEats)

advertisement

ऐप बेस्ड टैक्सी सर्विस उबर टेक्नोलॉजी ने बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में अपनी UberEATS फूड डिलिवरी सर्विस लॉन्च कर दी है. उबर ने इस साल छह भारतीय शहरों में अपनी फूड डिलिवरी सर्विस लॉन्च करने की योजना बनाई है.

उबर के मुताबिक, फिलहाल यह सेवा गुड़गांव के लिए शुरू हो चुकी है और जल्द ही इसे एनसीआर के बाकी इलाकों में भी शुरू कर दिया जाएगा. अकेले गुड़गांव में ही उबर ने करीब 300 रेस्टोरेंट्स के साथ टाईअप किया है. उबर ने सबसे पहले ये सर्विस 2 मई को मुंबई में शुरू की थी, इसके बाद गुड़गांव दूसरा शहर है जहां उबर ने फूड डिलिवरी सर्विस शुरू की है.

उबर ईट्स(फोटोः PTI)

गुड़गांव में शुरू हो चुकी है सर्विस

उबर ने फूड डिलिवरी सर्विस सेक्टर में कदम रखने के साथ ही इसे आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी फैज अब्दुल्ला को सौंपी है. फैज housing.com में जनरल मैनेजर के तौर पर दिल्ली-एनसीआर में काम कर चुके हैं. अब्दुल्ला इससे पहले दो फूड बिजनेस भी संभाल चुके हैं, जिसमें एक क्विक सर्विस रेस्टोरेंट चेन काबूम और दूसरा आइस क्रीम ब्रांड शामिल है.

गुड़गांव से इस सर्विस की शुरुआत करते हुए हम बहुत उत्साहित हैं. जल्दी ही हम दिल्ली और एनसीआर के दूसरे हिस्सों में भी ये सर्विस शुरू करेंगे.
<b>फैज अब्दुल्ला, उबर ईट्स</b>

उबर ईट्स ऐप अपने यूजर्स को आस-पास के रेस्टोरेंट्स से खाना ऑर्डर करने की सुविधा देगा. साथ ही यह ऐप यूजर्स की प्रीवियस सर्च और रेस्टोरेंट की च्वाइस के हिसाब से ऑप्शन भी सुझाएगा. इसके अलावा इस एप्लीकेशन के जरिए यूजर्स अपने ऑर्डर को ट्रेक भी कर पाएंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

साल 2014 में फूड डिलिवरी सेक्टर में उबर ने दी थी दस्तक

उबर ने ऑनलाइन फूड डिलिवरी सेक्टर में साल 2014 में कदम रखा था. सबसे पहले दिसंबर 2015 में कनाडा और टोरंटो में यह सर्विस लॉन्च की गई थी. फिलहाल उबर 29 देशों के 97 शहरों में यह सुविधा दे रही है.

मुंबई में इस सर्विस को यूजर्स से बहुत अच्छा रेस्पॉन्स मिला है. मुंबई में हम बांद्रा, परेल, पवई और अंधेरी वेस्ट में सर्विस शुरू कर चुके हैं. करीब आठ हफ्तों में हम पूरे मुंबई को कवर कर लेंगे.
<b>भाविक राठौड़, इंडिया हेड, उबर ईट्स</b>

उबर कैब की ही तरह कंपनी ने उबर ईट्स के लिए भी खुद के टू व्हीलर खरीदे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 28 Jun 2017,04:36 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT