Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech talk  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जियो को मिलेगी कड़ी टक्कर, वोडाफोन और आइडिया का हो सकता है विलय

जियो को मिलेगी कड़ी टक्कर, वोडाफोन और आइडिया का हो सकता है विलय

जियो को चुनौती देने के लिए वोडाफोन इंडिया और आईडिया का हो सकता है विलय.

द क्विंट
टेक टॉक
Updated:


वोडाफोन और आइडिया का हो सकता है विलय (फोटो: Facebook/ Altered by The Quint)
i
वोडाफोन और आइडिया का हो सकता है विलय (फोटो: Facebook/ Altered by The Quint)
null

advertisement

ब्रिटेन की टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन अपने भारतीय कारोबार को बढ़ाने के लिए आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी आइडिया के साथ विलय करने पर विचार कर रही है.

अगर यह सौदा हो जाता है तो विलय के बाद बनी कंपनी टेलीकॉम इंडस्ट्री में एयरटेल को पीछे छोड़ते हुए देश की सबसे बड़ी इकाई बन जाएगी. इसके अलावा रिलायंस जियो से मिल रही लगातार चुनौती का मुकाबला भी किया जा सकेगा.

सीएलएसए की एक रिर्पोट के मुताबिक, वोडाफोन-आइडिया को मिलाकर बनने वाली नई कंपनी के पास 2018-19 तक मोबाइल बाजार की 43 फीसदी हिस्सेदारी होगी, जिससे यह पहले नंबर पर पहुंच जाएगी.

वहीं दूसरे नंबर पर भारती एयरटेल के पास 33 फीसदी और रिलायंस जियो की 13 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी.

वोडाफोन का कहना है, ‘‘अभी यह पक्का नहीं है कि इस सौदे पर सहमति बनेगी या नहीं और सौदे के समय के बारे में भी कुछ नहीं बताया जा सकता है.’’

अभी देश में एयरटेल 26.34 करोड़ ग्राहकों के साथ देश में सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है, वहीं वोडाफोन इंडिया 20.28 करोड़ ग्राहकों के साथ दूसरी और आइडिया 18.77 करोड़ ग्राहकों के साथ तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है.

हचिसन के साथ वोडा का विवाद

भारत में 2007 में एंट्री के साथ वोडाफोन देश की दूसरे नंबर की टेलीकॉम कंपनी बन गई है. वोडाफोन का हचिसन के साथ मोबाइल कारोबार के सौदे को लेकर सरकार के साथ विवाद चल रहा है. आयकर विभाग वोडाफोन से करीब दो अरब डॉलर से अधिक टैक्स की मांग कर रहा है.

-इनपुट भाषा से

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 30 Jan 2017,10:24 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT