Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech talk  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Jio से होड़ जारी,वोडाफोन और एयरटेल दे रहे हैं ये धमाकेदार फ्री ऑफर

Jio से होड़ जारी,वोडाफोन और एयरटेल दे रहे हैं ये धमाकेदार फ्री ऑफर

एयरटेल अपने कस्टमर्स को 1 जुलाई से तीन महीने तक 30GB, 4G डेटा फ्री में देगी

द क्विंट
टेक टॉक
Published:
(फोटो: TheQuint)
i
(फोटो: TheQuint)
null

advertisement

रिलायंस जियो को टक्कर देने की होड़ में टेलीकॉम कंपनियों में ऑफर और डिस्काउंट्स का दौर जारी है. अब वोडाफोन ने अपने कस्टमर्स के लिए 1 साल का फ्री नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन ऑफर पेश किया है.

हालांकि, ये ऑफर सिर्फ रेड पोस्टपेड कस्टमर्स के लिए ही है, यानी अगर आप वोडाफोन के रेड पोस्टपेड कस्टमर हैं और 1299 रूपये या इससे ज्यादा के प्लान का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए मुफ्त दिया जाएगा.

(फोटो: वोडाफोन)

कैसे उठा पाएंगे फायदा ?

वोडाफोन की वेबसाइट पर दी गई डिटेल के मुताबिक, रेड पोस्टपेड कस्टमर्स ऑफर हासिल करने के लिए 'Netflix' लिखकर 199 पर मैसेज कर सकते हैं. या वोडाफोन के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी इससे जुड़ी डिटेल हासिल की जा सकती है.

क्या है नेटफ्लिक्स ?

नेटफ्लिक्स दरअसल ऑन डिमांड इंटरनेट स्ट्रीमिंग सर्विस प्रोवाइडर है. अमेरिका की ये कंपनी पिछले साल भारत में लॉन्च हुई. बता दें इसे मशहूर टीवी सीरीज और फिल्मों के ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए जाना जाता है. नेटफ्लिक्स का इस्तेमाल करने के लिए हर महीने सब्सक्रिप्शन लेना होता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एयरटेल ने भी किया धमाका!

एक तरफ वोडाफोन 1 साल के लिए फ्री नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन दे रहा है, वहीं दूसरी ओर देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम प्रोवाइडर कंपनी एयरटेल ने भी नए मॉनसून सरप्राइज ऑफर का ऐलान कर दिया है. एयरटेल अपने कस्टमर्स को 1 जुलाई से तीन महीने तक 30GB, 4G डेटा फ्री में देगी. इस ऑफर के तहत कस्टमर्स को हर महीने 10GB डेटा फ्री दिया जाएगा.

बता दें कि इससे पहले भी एयरटेल ने पोस्टपेड कस्टमर्स को अप्रैल से जून तक 30 जीबी फ्री डेटा का सरप्राइज ऑफर दिया था. कंपनी ने ये जानकारी अपने कस्टमर्स को sms और ई-मेल के जरिए भी दी है.

माना जा रहा है कि एयरटेल ने इस ऑफर को जियो के धन धना धन प्लान को टक्कर देने के लिए उतारा है. इस ऑफर को हासिल करने के लिए कस्टमर्स 1 जुलाई के बाद 'माई एयरटेल ऐप' पर जाकर क्लेम कर सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT