Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech talk  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019JiO लॉन्च होने के बाद वोडाफोन-आइडिया को पहली बार बड़ा नुकसान

JiO लॉन्च होने के बाद वोडाफोन-आइडिया को पहली बार बड़ा नुकसान

देश के कुल टेलीकॉम यूजर्स में से 10.8 फीसदी यूजर्स रिलायंस जियो के ही पास हैं

द क्विंट
टेक टॉक
Published:


रिलायंस जियो के  टैरिफ प्लान ने टेलीकॉम इंडस्ट्री में एक नई दौड़ को जन्म दिया .
i
रिलायंस जियो के टैरिफ प्लान ने टेलीकॉम इंडस्ट्री में एक नई दौड़ को जन्म दिया .
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

रिलायंस जियो के टेलीकॉम मार्केट में एंट्री के बाद से ही दूसरे टेलीकॉम कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. लेकिन इस बार माजरा कुछ और है, वोडाफोन इंडिया लिमिटेड और आइडिया सेल्युलर लिमिटेड ने अपने सबस्क्राइबर खो दिए हैं. ऐसा रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड के आने के बाद से पहली बार हुआ है.

रिलायंस जियो के मार्केट में आने के बाद वोडाफोन-आइडिया का विलय हुआ था, टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक, दोनों कंपनियों ने जुलाई में कुल 37 लाख सबस्क्राइबर खो दिए हैं.

रिलायंस जियो की पकड़ मजबूत

आंकड़े रिलायंस जियो की मजबूती की तरफ भी इशारा कर रहे हैं. रिलायंस जियो के कस्टमर बेस में 52.1 लाख नए यूजर जुड़े हैं, ऐसे में जियो के कुल यूजर्स की संख्या 12.9 करोड़ हो गई है. बता दें कि मुकेश अंबानी की नेतृत्व वाली कंपनी रिलायंस जियो ने पिछले साल सितंबर में 6 महीने की फ्री सेवाओं के साथ शुरुआत की थी.

समीक्षकों का मानना था कि रिलायंस जियो दूसरी कंपनियों से ज्यादा तेजी से कस्टमर्स को जोड़ रही है, लेकिन देश में 4G मोबाइल की कमी के कारण ये रफ्तार धीमी पड़ती दिख रही है. अब TRAI के ये आंकड़े साबित कर रहे हैं कि कंपनी तेजी से कस्टमर्स को जोड़ने में कामयाब हो रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

10.8 फीसदी टेलीकॉम यूजर्स JIO के पास

देश के कुल टेलीकॉम यूजर्स में से 10.8 फीसदी यूजर्स रिलायंस जियो के ही पास हैं. वहीं एयरटेल के पास 23.7 फीसदी, वोडाफोन के पास 17.7 फीसदी और बीएसएनल के पास 8.81 फीसदी यूजर्स हैं.

जियो के लॉ़न्च होने के बाद देश की तीन सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियां, एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया सेल्युलर के यूजर बेस में गिरावट आई है.

बता दें कि इन तीनों कंपनियों के रेवेन्यू में फाइनेंशियल ईयर 2016-17 की तीसरी तिमाही में हर यूजर के हिसाब से औसतन 7-9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

(इनपुट: ब्लूमबर्ग क्विंट)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT