टोयोटा से आगे नि‍कली फॉक्‍सवैगन, बेची 1.031 करोड़ कारें

फॉक्सवैगन ने साल 2016 में 1.03 करोड़ कारें बेची और 2015 के मुकाबले 2016 में 3.8 फीसदी ज्यादा मुनाफा कमाया

अंशुल तिवारी
टेक टॉक
Published:
(फोटोः फॉक्सवैगन)
i
(फोटोः फॉक्सवैगन)
null

advertisement

जर्मनी की कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ने टोयोटा मोटर्स से दुनिया की बसे बड़ी वाहन कंपनी का खिताब छीनकर अपने नाम कर लिया है. फॉक्सवैगन ने साल 2016 में रिकॉर्ड 1.03 करोड़ कारों की बिक्री की और साल 2015 के मुकाबले साल 2016 में 3.8 फीसदी ज्यादा मुनाफा कमाया.

दूसरी ओर टोयोटा ने भी अपनी कारों की बिक्री को लेकर आंकड़े जारी किए हैं. इसमें टोयोटा की सहयोगी कंपनी दहित्सू मोटर्स और हीनो मोर्ट्स के आंकड़े भी शामिल हैं. टोयोटा के मुताबिक, उसने साल 2016 में कुल 1,01,75,000 वाहनों की बिक्री की है. टोयोटा साल 2011-2015 तक दुनिया की सबसे बड़ी वाहन कंपनी बनी हुई थी.

चार साल से नंबर 1 थी टोयोटा

जापान की कार निर्माता कंपनी टोयोटा मोटर्स पिछले चार साल से दुनिया की नंबर 1 कार कंपनी बनी हुई थी. हालांकि साल 2011 में टोयोटा जनरल मोटर्स से पीछे रह गई थी. उस वक्त जापान में आए भूकंप और सुनामी के चलते कंपनी का प्रोडक्शन प्रभावित हो गया था. टोयोटा की ग्लोबल सेल साल 2015 में 0.2 फीसदी ज्यादा रही थी.

इससे पहले जनरल मोटर्स ने सात दशक तक ऑटोमोबाइल सेक्टर में राज किया था. बाद में साल 2008 में टोयोटा ने मार्केट में कैमरी उतारकर जनरल मोटर्स को पीछे छोड़ दिया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अब फॉक्सवैगन बनी सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी

साल 2016 में फॉक्सवैगन ने 1.031 करोड़ कारें बेची हैं. फॉस्वैगन के पास ऑडी, पॉर्चे, लैंबोरगिनी और स्कोडा जैसे ब्रांड्स हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT