advertisement
साल 2016 इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप वॉट्सऐप यूजर्स के लिए बहुत शानदार रहा. वीडियो कॉलिंग, मेसेज एन्क्रिप्शन और वीडियो स्ट्रीमिंग जैसे फीचर के बाद अब 2017 में भी वॉट्सऐप अपने यूजर्स को लुभाने के लिए कुछ नए फीचर लेकर आने वाला है.
साल 2016 में भारत में 160 मिलियन से ज्यादा यूजर वॉट्सऐप से जुड़े हैं. वीडियो कॉलिंग, वीडियो स्ट्रीमिंग, एनिमेटेड जिफ इमेज जैसे फीचर्स के बाद अब 2017 में वॉट्सऐप तीन नए फीचर लाने का प्लान बना रहा है.
सेंट मेसेज एडिट ऑप्शन, मेसेज अनडू ऑप्शन और स्टेटस टैब- ये तीन नए संभावित फीचर हैं, जो वॉट्सऐप 2017 में लाने वाला है.
कई बार ऐसा होता है कि वॉट्सऐप पर आप कोई मेसेज किसी को भेजना चाहते हैं, लेकिन वह गलती से किसी और को चला जाता है. ऐसे में कई बार 'फजीहत' भी हो जाती है. लेकिन अब ऐसे मामलों में घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वॉट्सऐप ऐसा फीचर लाने जा रहा है, जिससे भेजे गए मेसेज को एडिट किया जा सकेगा.
WABearvideo ट्विटर अकाउंट के मुताबिक, वॉट्सऐप के नए फीचर में मेसेज रिवोक या अनडू करने का ऑप्शन होगा, मतलब भेजे हुए मेसेज को रिसीवर तक पहुंचने से पहले वापस लिया जा सकेगा. यह फीचर जीमेल के अनडू सेंड ऑप्शन की तरह होगा.
जिस तरह जीमेल से किसी को ईमेल भेजने के बाद कुछ सेकंड तक उस ईमेल को फाइनल सेंड होने से रोका जा सकता है, ठीक वैसे ही वॉट्सऐप में भी मेसेज भेजने के कुछ सेकंड तक उस मैसेज को वापस लेने का ऑप्शन होगा.
वॉट्सऐप का नया फीचर मेसेजिंग एेप स्नैपचैट स्टोरी की तरह काम करेगा. वॉट्सऐप के स्टेटस ऑप्शन के आने के बाद यूजर्स अपनी तस्वीर और वीडियो पर टैक्स्ट और इमोजी एड कर सकेंगे. ये तस्वीरें आपके कॉन्टैक्ट लिस्ट में मौजूद लोगों को दिखेंगी.
हालांकि वॉट्सऐप का स्टेटस फीचर अभी टेस्टिंग फेज में है. यह फीचर अभी सिर्फ रूटेड एंड्रायड डिवाइस और जेलब्रोकेन आईओएस फोन में ही मिल सकेगा.
कहते हैं न, इंतेजार का फल मीठा होता है, तो बस इंतेजार कीजिए 2017 का.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)