advertisement
मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अपने आईफोन ग्राहकों को तीन नए फीचर का तोहफा दिया है. फिलहाल ये फीचर अभी आईफोन ग्राहकों के लिए ही हैं लेकिन बाद में एंड्रॉयड ग्राहकों के लिए भी लाए जा सकते हैं.
इन नए फीचरों में ऑटोमेटिक एल्बम, फोटो फिल्टर और मैसेज रिप्लाई शॉर्टकट है. आपको बता दें, ये फीचर इंस्टाग्राम ऐप में पहले से ही देखे जा सकते हैं. हालांकि, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप सबसे बड़े सोशल मीडिया ग्रुप फेसबुक का ही हिस्सा है.
आइए जानते हैं इन नए फीचर की खास बातें:
इस फीचर के तहत किसी को चार से ज्यादा फोटो वीडियो भेजने या रिसीव करने पर व्हाट्सऐप इसे ऑटोमेटिक एल्बम में बदल देगा. व्हाट्सऐप इसे एक ग्रुप फोटो की शक्ल दे देगा, जिस पर क्लिक करने पर सभी फोटो और वीडियो देखे जा सकते हैं.
आईफोन ग्राहक अपने व्हाट्सऐप के सभी फोटो, वीडियो और जीआईएफ को फिल्टर कर सकते हैं. यानी कि फिल्टर ऑपशन पर क्लिक करके फोटो, वीडियो या जीआईएफ को एडिट किया जा सकता है. किसी भी मीडिया फाइल को क्रॉप करने के साथ-साथ रंग रूप भी बदला जा सकता है.
इस नए फीचर के जरिए WhatsApp पर आने वाले मैसेज का आसानी से रिप्लाई किया जा सकता है. आईफोन ग्राहक ग्रुप में आने वाले तेजी से मैसेजों का अब केवल एक स्वाइप करके रिप्लाई कर सकते हैं. पहले रिप्लाई करने के लिए मैसेज पर लंबा क्लिक करके ऊपर दिए गए बैक एरो पर क्लिक करना होता था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)