Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech talk  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अब WhatsApp स्टेटस में दिखेगी स्नैपचैट की तरह वीडियो स्टोरी

अब WhatsApp स्टेटस में दिखेगी स्नैपचैट की तरह वीडियो स्टोरी

वॉट्सऐप का स्टेटस फीचर, फेसबुक के स्टेटस ऑप्शन की तरह ही होगा. स्टेटस को शेयर और कमेंट भी कर सकेंगे.

शादाब मोइज़ी
टेक टॉक
Updated:


वॉट्सऐप का नया फीचर मैसेजिंग एेप स्नैपचैट स्टोरी की तरह काम करेगा (फोटो: द क्विंट)
i
वॉट्सऐप का नया फीचर मैसेजिंग एेप स्नैपचैट स्टोरी की तरह काम करेगा (फोटो: द क्विंट)
null

advertisement

वीडियो कॉलिंग, वीडियो स्ट्रीमिंग, एनिमेटेड जिफ इमेज, इन सबके बाद अब इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लीकेशन वॉट्सऐप अपने 'स्टेटस' फीचर में बदलाव करने जा रहा है.

एक टेक्निकल वेबसाइट WABetaInfo के मुताबिक वॉट्सऐप के स्टेटस फीचर से यूजर्स अपने स्टेटस को अपने दोस्तों से शेयर कर सकेंगे. साथ ही स्टेटस में फोटो और वीडियो भी शेयर कर सकेंगे.

क्या है वॉट्सऐप का स्टेटस ऑप्शन?

वॉट्सऐप के स्टेटस ऑप्शन के आने के बाद यूजर्स अपनी तस्वीर और वीडियो अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकेंगे. ये तस्वीरें आपके कॉन्टैक्ट लिस्ट में मौजूद लोगों को भी दिखेंगी. यह फीचर काफी हद तक इंस्टाग्राम की स्टोरी और स्नैपचैट की स्टोरी जैसा है.

हालांकि पहले यह भी खबर आई थी की वॉट्सऐप का स्टेटस फीचर स्नैपचैट की स्टोरी की तरह 24 घंटे के बाद गायब नहीं होगा. लेकिन WABetaInfo के मुताबिक वॉट्सऐप स्टेटस भी स्नैपचैट स्टोरी की तरह 24 घंटे तक ही सेव रहेगा फिर 24 घंटे बाद गायब हो जाएगा.

वॉट्सऐप स्टेटस भी स्नैपचैट स्टोरी की तरह 24 घंटे तक ही सेव रहेगा फिर 24 घंटे बाद गायब हो जाएगा (फोटो: WABetaInfo)

क्या होगा स्टेटस फीचर में खास?

वॉट्सऐप का स्टेटस फीचर, फेसबुक के स्टेटस ऑप्शन की तरह ही होगा. यूजर्स चाहे तो अपने दोस्तों के स्टेटस पर फेसबुक की तरह कमेंट कर सकेंगे. और तो और WABetaInfo के मुताबिक आप स्टेटस मैसेज पर रिप्लाई भी कर सकते हैं. इतना ही नहीं स्टेटस पर आ रहे आप के दोस्तों के कमेंट्स से अगर आप परेशान हो गए हैं तो आप स्टेटस पर अा रहे कमेंट्स को म्यूट भी कर सकते हैं.

फिलहाल यह फीचर आईफोन के आईओएस 2.17.46 वर्जन में मौजूद है. और एंड्राइड यूजर्स के लिए स्टेटस फीचर अभी टेस्टिंग फेज में है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 14 Feb 2017,08:43 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT