advertisement
वीडियो कॉलिंग, वीडियो स्ट्रीमिंग, एनिमेटेड जिफ इमेज, इन सबके बाद अब इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लीकेशन वॉट्सऐप अपने 'स्टेटस' फीचर में बदलाव करने जा रहा है.
एक टेक्निकल वेबसाइट WABetaInfo के मुताबिक वॉट्सऐप के स्टेटस फीचर से यूजर्स अपने स्टेटस को अपने दोस्तों से शेयर कर सकेंगे. साथ ही स्टेटस में फोटो और वीडियो भी शेयर कर सकेंगे.
वॉट्सऐप के स्टेटस ऑप्शन के आने के बाद यूजर्स अपनी तस्वीर और वीडियो अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकेंगे. ये तस्वीरें आपके कॉन्टैक्ट लिस्ट में मौजूद लोगों को भी दिखेंगी. यह फीचर काफी हद तक इंस्टाग्राम की स्टोरी और स्नैपचैट की स्टोरी जैसा है.
हालांकि पहले यह भी खबर आई थी की वॉट्सऐप का स्टेटस फीचर स्नैपचैट की स्टोरी की तरह 24 घंटे के बाद गायब नहीं होगा. लेकिन WABetaInfo के मुताबिक वॉट्सऐप स्टेटस भी स्नैपचैट स्टोरी की तरह 24 घंटे तक ही सेव रहेगा फिर 24 घंटे बाद गायब हो जाएगा.
वॉट्सऐप का स्टेटस फीचर, फेसबुक के स्टेटस ऑप्शन की तरह ही होगा. यूजर्स चाहे तो अपने दोस्तों के स्टेटस पर फेसबुक की तरह कमेंट कर सकेंगे. और तो और WABetaInfo के मुताबिक आप स्टेटस मैसेज पर रिप्लाई भी कर सकते हैं. इतना ही नहीं स्टेटस पर आ रहे आप के दोस्तों के कमेंट्स से अगर आप परेशान हो गए हैं तो आप स्टेटस पर अा रहे कमेंट्स को म्यूट भी कर सकते हैं.
फिलहाल यह फीचर आईफोन के आईओएस 2.17.46 वर्जन में मौजूद है. और एंड्राइड यूजर्स के लिए स्टेटस फीचर अभी टेस्टिंग फेज में है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)