WhatsApp का 8वां जन्मदिन: आपके लिए आ रहा है ये बिंदास फीचर

यूजर्स अब स्टेटस में टेक्स्ट के अलावा वीडियो और इमेज भी लगा पाएंगे

द क्विंट
टेक टॉक
Published:


(फोटोः istock)
i
(फोटोः istock)
null

advertisement

24 फरवरी को इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp का जन्मदिन है और अब ये साफ हो गया है कि इस मौके पर जो नए फीचर वो लेकर आ रहा है वो यूजर्स के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है.

अब मजेदार ढंग से आप अपने WhatsApp स्टेटस को अपडेट कर सकेंगे. इस फीचर के जरिए यूर्जस अपने स्टेटस में पिक्चर की जगह GIF तस्वीर या फिर वीडियो भी पोस्ट कर सकेंगे. मतलब साफ है कि अब आप अपने दोस्तों को स्टेटस वीडियो के जरिए भी बता सकेंगे. खास बात ये है कि ये स्टेटस 24 घंटों के भीतर अपने आप प्रोफाइल से हट जाएगा. ये स्टेटस किसे दिखना चाहिए या किसे नहीं इसका विकल्प भी आपके पास होगा. यानी आप चुनिंदा लोगों को ही अपना स्टेटस भी दिखा सकेंगे.

यूजर्स चाहें तो आपके WhatsApp स्टेटस पर रिप्लाई भी कर सकते हैं.

WhatsApp ने अपने आधिकारिक ब्लॉग में बताया है कि 8वें जन्मदिन पर WhatsApp स्टेटस फीचर को बदलने जा रहा है. कंपनी ने ये भी दावा किया है ये स्टेटस भी एंड टू एंड एंक्रिप्टेड होंगे. अपने व्हाट्सअप में एक अपडेट के बाद आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

एेसे करें नए फीचर का इस्तेमाल

24 फरवरी से नए फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको आपने WhatsApp को अपग्रेड करना होगा. अपडेट होने के बाद आप WhatsApp के स्टेटस में जाएं और कॉन्टैक्ट्स पर क्लिक करें. इसके बाद आप अपना नया स्टेटस जोड़ें.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

साल के शुरुआत से ही नए-नए फीचर ला रहा है WhatsApp


कंपनी ने इस साल वीडियो कॉलिंग, GIF सपोर्ट, वीडियो स्ट्रीमिंग जैसे फीचर लॉन्च किए हैं. साथ ही 10 के बजाए 30 इमेज एक साथ भेजने का भी विकल्प दिया है.

इन फीचर्स के अलावा WhatsApp इस साल कुछ और नए फीचर्स भी लाने की तैयारी कर रहा है. इनमें सेंट मैसेज एडिट ऑप्शन, मैसेज अनडू ऑप्शन शामिल हैं.

आपको बता दें कि WhatsApp की शुरुआत साल 2009 में हुई थी. फिलहाल ये 50 अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध है. देश में WhatsApp यूजर्स की संख्या करीब 16 करोड़ है. दुनियाभर में इसके करीब 120 करोड़ एक्टिव यूजर्स हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT