advertisement
सोमवार से व्हाट्सऐप की नई पॉलिसी लागू हो रही है. इससे आपकी प्राइवेसी में दखल हो सकता क्योंकि व्हाट्सऐप अब अपनी पैरेंट कंपनी फेसबुक के साथ आपका पर्सनल डाटा और नंबर शेयर कर सकेगा.
इस नई पॉलिसी पर दो स्टूडेंट्स ने जनहित याचिका भी दायर की थी. पिछले 23 सितंबर को दिल्ली हाई कोर्ट ने व्हाट्सऐप को 25 सितंबर तक डाटा शेयर करने पर रोक लगाई थी. कोर्ट ने कहा था कि अगर यूजर्स 25 सितंबर तक अपना अकाउंट डिलीट कर देता है तो उसकी जानकारी शेयर नहीं का जाएगी.
इतना ही नहीं कोर्ट ने यह भी कहा है कि अगर यूजर्स अकाउंट जारी रखने का विकल्प चुनता है तो भी व्हाट्सऐ 25 सितंबर से पहले का डाटा शेयर नहीं कर सकता. इसके अलवा हाई कोर्ट ने सरकार को व्हाट्सएस जैसी एप्लीकेशन के लिए संवैधानिक रेगुलेटर का फ्रेमवर्क बनाने को कहा है.
नई पॉलिसी में यूजर्स के मोबाइल नंबर, डिवाइस, ऑपरेटिंग सिस्टम, डाटा, फोटोस् और वीडियो फेसबुक के साथ शेयर की जा सकती है. फेसबुक की दलील है कि इससे आपको जो दोस्त बनाने के सुझाव मिलते हैं उन्हें और बेहतर बनाया जा सकेगा. साथ ही विज्ञापन दिखाने में भी उसे आसानी होगी.
ये भी पढ़े
वॉट्सएप को टक्कर देने आ गया गूगल का एलो, चैट के साथ स्मार्ट जवाब
फेसबुक ने साल 2014 में व्हाट्सऐप को खरीदा था और दोनों के ही कॉमन यूजर्स भी हैं. लेकिन तमाम ऐसे यूजर्स भी हैं जो दोनों में से किसी एक का ही इस्तेमाल करते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)