advertisement
व्हाट्सएप आए दिन अपने यूजर्स के लिए नए-नए फिचर ले आता है. हाल ही में व्हाट्सएप एक स्टेटस अपडेट फीचर लेकर आया था जिससे यूजर्स में नाराजगी है.
इस अपडेट फीचर में यूजर्स टेक्स्ट स्टेटस नहीं डाल सकते, उसकी जगह सिर्फ फोटो या GIF फाइल डाल सकते हैं. इस नए स्टेटस फीचर से लोगों की परेशानी देखते हुए कंपनी ने पुराना फीचर वापस लाने की तैयारी में है. कंपनी इसका बीटा वर्जन (2.17.95) लाई है, इसमें यूजर्स पहले की तरह स्टेटस लिख सकेंगें.
इस फीचर को अभी टेस्ट किया जा रहा है, लेकिन इस फैसले से ये साफ हो गया है कि जल्द ही व्हाट्सएप यूजर्स अपने मनपसंद स्टेटस का इस्तेमाल कर सकेंगें. अगर यूजर्स इसे जल्द से जल्द यूज करना चाहते हैं तो गूगल प्ले में जा कर इसके बीटा वर्जन को डाउनलोड कर सकते हैं.
जिन यूजर्स के पास पहले से ही बीटा वर्जन है वो राइट साइड पर दिए गए तीन डॉट्स को डबाने पर अपना पुराना टेक्स्ट स्टेटस देख सकेंगे. साथ ही पहले की तरह फोन नंबर के साथ स्टेटस भी देख पाएंगे.
टेस्ट किए जा रहे बीटा वर्जन में एक बात और भी है कि आप टेक्स्ट स्टेट्स डालने के साथ साथ नए फीचर को भी इस्तेमाल कर पाएंगे. नए फीचर में अभी फोटो वाला स्टेटस अपने आप 24 घंटे बाद डिलीट हो जाता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)