advertisement
अब आप इस खबर पर कितना भी हैरान होइए लेकिन हकीकत यही है कि गुरुवार से 251 रुपए का ये स्मार्टफोन ऑनलाइन बिकने लगेगा. सुबह 6 बजे से सेल शुरू की जाएगी और कंपनी की वेबसाइट freedom251.com पर आप इसे ऑर्डर कर सकते हैं.
18 फरवरी से 21 फरवरी तक ही आप इसे खरीद सकते हैं और डिलिवरी 30 जून तक की जाएगी.
क्या है कंपनी का दावा और फोन के फीचर्स?
फोन को जब आप देखेंगे तो ये आपको आईफोन की नकल लगेगा. साथ ही कुछ एप्स के आइकन बिल्कुल एप्पल वाले हैं.
इस फोन के लॉन्चिंग इवेंट में रक्षा मंत्री मनोहर पारिर्कर, मुरली मनोहर जोशी मौजूद रहेंगे. नोएडा की एक कंपनी दावा है कि प्रधानमंत्री के मेक एन इंडिया प्रोजेक्ट को ध्यान में रखकर यह फोन बनाया है. नोएडा की इस कंपनी ने मीडिया को बताया कि फोन की कीमत 251 रुपए रखी गई है और कंपनी पूरे दावे से ये कह रही है कि लांचिग से पहले किये गये सभी टेस्ट सफल रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)