advertisement
ऑनलाइन ऐप फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो के 1 करोड़ 70 लाख यूजर्स के ईमेल और पासवर्ड लीक हो गए हैं. जोमैटो के कुल 12 करोड़ यूजर हैं.
जोमैटो ने स्वीकार किया है कि उसके 17 मिलियन यूजर्स के अकाउंट की डिटेल चोरी हो गई है और हैंकर इसे डार्क वेब पर बेच रहे हैं.
जोमैटो ने ब्लॉग लिखकर बताया कि यूजर्स के पासवर्ड एनक्रिप्टेड होते हैं, इसलिए उनका दुरुपयोग बहुत मुश्किल है. जोमैटो ने अपने यूजर्स को तुरन्त अपना पासवर्ड बदलने की सलाह दी है.
जोमैटो ने बयान जारी करके कहा:
जोमैटो ने अपने सभी प्रभावित यूजर्स के पासवर्ड रीसेट कर दिया है और सभी को लॉग आउट कर दिया गया है.
हाल ही में अमेरिका, रूस, ब्रिटेन समेत दुनिया के 100 देशों पर सबसे बड़ा साइबर अटैक हुआ था. रेनसमवेयर नाम के मैलवेयर की वजह से दुनियाभर के लाखों कम्प्यूटर्स और मोबाइल को निशाना बनाया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)