Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech talk  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ऐप से शॉपिंग नहीं है सेफ! Zomato के 1.7 करोड़ यूजर्स की डिटेल लीक

ऐप से शॉपिंग नहीं है सेफ! Zomato के 1.7 करोड़ यूजर्स की डिटेल लीक

जोमैटो ने अपने सभी प्रभावित यूजर्स के पासवर्ड रीसेट कर दिया है

शिवाजी दुबे
टेक टॉक
Updated:
जोमैटो यूजर्स के यूजर्स के ईमेल और पासवर्ड चोरी हो गए (फोटोः Zomato.com)
i
जोमैटो यूजर्स के यूजर्स के ईमेल और पासवर्ड चोरी हो गए (फोटोः Zomato.com)
null

advertisement

ऑनलाइन ऐप फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो के 1 करोड़ 70 लाख यूजर्स के ईमेल और पासवर्ड लीक हो गए हैं. जोमैटो के कुल 12 करोड़ यूजर हैं.

जोमैटो ने स्वीकार किया है कि उसके 17 मिलियन यूजर्स के अकाउंट की डिटेल चोरी हो गई है और हैंकर इसे डार्क वेब पर बेच रहे हैं.

जोमैटो ने ब्लॉग लिखकर बताया कि यूजर्स के पासवर्ड एनक्रिप्टेड होते हैं, इसलिए उनका दुरुपयोग बहुत मुश्किल है. जोमैटो ने अपने यूजर्स को तुरन्त अपना पासवर्ड बदलने की सलाह दी है.

जोमैटो के मुताबिक, यूजर्स के पेमेंट और क्रेडिट से संबंधित जानकारियां सुरक्षित हैं, क्योंकि ये अलग डाटाबेस में थीं.

जोमैटो ने बयान जारी करके कहा:

अगले कुछ दिनों और कुछ हफ्ते में कंपनी सिक्योरिटी को बेहतर करेगी और कस्टमर्स को हरसंभव मदद मुहैया कराएगी.

जोमैटो ने अपने सभी प्रभावित यूजर्स के पासवर्ड रीसेट कर दिया है और सभी को लॉग आउट कर दिया गया है.

हाल ही में अमेरिका, रूस, ब्रिटेन समेत दुनिया के 100 देशों पर सबसे बड़ा साइबर अटैक हुआ था. रेनसमवेयर नाम के मैलवेयर की वजह से दुनियाभर के लाखों कम्प्यूटर्स और मोबाइल को निशाना बनाया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 18 May 2017,01:38 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT