advertisement
Ola S1, Ola S1 Pro Electric scooters: Ola का इलेक्ट्रिक स्कूटक (Electric scooters) S1 और S1 Pro, 10 नवंबर से देश के प्रमुख शहरों में टेस्ट राइड (Test Ride) के लिए उपलब्ध होगा. बता दें ओला ने अपना स्कूटर 15 अगस्त को लॉन्च किया था जिसकी टेस्ट राइड लुत्फ ग्राहक अब उठा पाएंगे.
Ola Electric टेस्ट राइड की जानकारी कंपनी ने अपनी साइट के 'Test Ride & Ownership' सेक्शन में दी है. हालांकि, यह भी साफ किया गया है कि यह सुबिधा देश के किन शहरों में मिलेगी. इसके अलावा कंपनी ने कहा कि टेस्ट राइड के लिए किसी प्रकार का भुगतान नहीं करना होगा लेकिन टेस्ट राइड करने वाले व्यक्ति के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.
Ola का इलेक्ट्रिक स्कूटक ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से 499 रुपये में बुक कर सकता हैं. बुकिंग विंडो 1 नवंबर, 2021 से फिर खुल रही है.
Ola S1 की भारत में कीमत 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है.
Ola S1 Pro की कीमत 1,29,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है.
स्कूटर को ब्लैक, पिंक, येलो, ब्लू,वाइट समेत कुल 10 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.
Ola S1, Ola S1 Pro को दो वेरिएंट में पेश किया गया - Ola S1 में 2.98 किलोवाट बैटरी और Ola S1 Pro में 3.97 किलोवाट बैटरी दी गई है.
Ola S1 कि रेंज 121 किमी है और टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है, वहीं Ola S1 Pro में 181 किमी की रेंज और टॉप स्पीड 115 किमी प्रति घंटा है.
ओला एस1 को नॉर्मल और स्पोर्ट्स दो राइडिंग मोड्स में पेश किया गया हैं जबकि ओला एस1 प्रो में नॉर्मल, स्पोर्ट्स और हाइपर राइडिंग मोड में पेश किया गया है.
स्कूटर में माइक्रोफोन के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है.
AI स्पीच रिकग्निशन एल्गोरिथम भी मिलता है, और Ola Electric के MoveOS पर चलता है.
Ola S1 और Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटरों में सुरक्षा के लिहाज से एक एंटी-थेफ्ट सिस्टम, जियो-फेंसिंग और एक फ्लेम-रिटार्डेंट बैटरी शामिल है जो पानी और धूल प्रतिरोधी भी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)