Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Jio नंबर बंद नहीं होने देंगे 50 रुपयें से कम कीमत वाले यें 3 रीचार्ज प्लान

Jio नंबर बंद नहीं होने देंगे 50 रुपयें से कम कीमत वाले यें 3 रीचार्ज प्लान

Reliance jio top up plans: इन रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटिड वैलिडिटी मिल रही है.

क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Reliance jio top up plans</p></div>
i

Reliance jio top up plans

(फोटो-क्विंट)

advertisement

Reliance jio top up plans: स्मार्टफोन की सिम को एक्टिव रखने के लिए वैलिडिटी का होना जरूरी है लेकिन वाईफाई के इस दौर में यूर्जस को अपना मोबाइल नंबर एक्टिव रखने के लिए कंपनियां 28 दिना से 30 दिन की वैलिडिटी वाला रीचार्ज प्लान पहले से ज्यादा कीमत में उपलब्ध करा रही हैं.

पिछले दिनों Airtel ने अपने 49 रुपये वाले रीचार्ज प्लान को बंद कर 79 रुपये की कीमत वाला महंगा रीचार्ज प्लान पेश किया है. वहीं Jio अपने ग्रहाकों के हितों को ध्यान में रखते हुए 50 रुपये से कम कीमत वालें 3 रिचार्ज प्लान ऑफर कर रही है. इन रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटिड वैलिडिटी मिल रही है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

10 रुपये वाल प्लान

Reliance jio के 10 रुपये वाले टॉप-अप प्लान में यूजर्स को 7.47 रुपये का टॉक-टाइम मिलता है. इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान में कोई और बेनिफिट नहीं मिलता है.

20 रुपये वाल प्लान

Reliance jio के 20 रुपये वाले टॉप-अप प्लान में यूजर्स को 14.95 रुपये का टॉक-टाइम मिलता है. इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान में कोई और बेनिफिट नहीं मिलता है.

50 रुपये वाल प्लान

Reliance jio के 50 रुपये वाले टॉप-अप प्लान में यूजर्स को 39.37 रुपये का टॉक-टाइम मिलता है. इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान में कोई और बेनिफिट नहीं मिलता है.

Reliance Jio अपने ग्राहकों के लिए 98 रुपयें की कीमत वाला सस्ता प्लान लेकर आया है. इस प्लान में 14 दिनों की वैलिडिटी के साथ हर दिन 1.5GB हाई स्पीड डेटा मिलता है. यानी, प्लान में कुल 21GB डेटा दिया जाएगा.

प्लान में सभी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग की सुबिधा मिलेगी. जियो के इस प्लान में जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है. प्लान में यूजर्स को SMS भेजने का फायदा नहीं मिलता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 26 Oct 2021,12:27 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT