advertisement
भारत में बैन किया जा चुका चीनी एप्लीकेशन Tik-Tok दुनिया का ऐसा ऐप बन चुका है, जो सबसे ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है. जून 2020 में भारत सरकार ने सुरक्षा मुद्दों का हवाला देते हुए इस ऐप को भारत में बैन कर दिया गया था. SensorTower द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक चीन का ऐप टिकटॉक इस साल (2022) की शुरुआत के बाद दुनिया भर में सबसे ज्यादा बार डाउनलोड ही नहीं किया गया, बल्कि इसके साथ ही यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाला ऐप भी बन चुका है.
इसके अलावा Google Play Store पर यह 250 मिलियन की कमाई करने के साथ दूसरे स्थान पर है. इस लिस्ट में Google One पहले नंबर पर है.
गूगल प्ले चार्ट में टिकटॉक तीसरे पायदान पर है. इस लिस्ट में टॉप दो ऐप्लीकेशन्स फेसबुक और इंस्टाग्राम हैं. 2021 में गूगल प्ले स्टोर पर सबसे ज्यादा बार डाउनलोड किया जाने वाला ऐप फेसबुक था.
मद्रास हाई कोर्ट ने अश्लील कंटेट तक पहुंच होने की वजह से केंद्र सरकार को इस ऐप पर बैन लगाने का आदेश दिया था. कई लोगों का कहना था कि टिक-टॉक की वजह से समाज में अश्लीलता फैल रही है और युवा पीढ़ी पढ़ाई छोड़कर फेमस होने के लिए पूरा दिन टिक-टॉक वीडियो बनाती रहते हैं. इसके बाद टिक-टॉक को भारत में बैन कर दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)