Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019टोयोटा की मिड साइज कार यारिस, कितनी पैसा वसूल 

टोयोटा की मिड साइज कार यारिस, कितनी पैसा वसूल 

यारिस का मुकाबला सिटी होगा

एस आदित्य
टेक और ऑटो
Published:
टोयोटा यारिस, मिड रेंज में प्रीमियम कार 
i
टोयोटा यारिस, मिड रेंज में प्रीमियम कार 
(फोटो: क्विंट)

advertisement

टोयोटा यारिस लॉन्च होने को तैयार है, बुकिंग शुरू हो चुकी है. लेकिन क्या मिड लेवल कार की बेताज बादशाह होंडा सिटी का ताज छिनने का खतरा है? इसके लिए ये जानना जरूरी है कि यारिस में किन बातों में बेहतर है और कहां परेशानी है.

टोयोटा का भरोसा

यारिस से पहले टोयोटा ने सुपरहिट गाड़ियों के जरिए अपना दबदबा और भरोसेमंद इमेज बना ली है. मल्टी यूटिलिटी व्हीकल इनोवा सालों से अपने सेगमेंट में नंबर वन बनी हुई है. लेकिन कारों के मामले में टोयोटा को बड़ी सफलता का अभी इंतजार है. टोयोटा लोगो (बैज) से निकली कारों ने पहचान तो बनाई है लेकिन अपने सेगमेंट में लीडर नहीं बन पाई हैं. टोयोटा के पास एसयूवी, एमयूवी, हैचबैक, सेडान सब कुछ है लेकिन अपने अपने सेगमेंट में लीडर सिर्फ इनोवा और फॉर्च्यूनर ही हैं.

टोयोटा की गाड़ियां

  • इनोवा
  • फॉर्च्यूनर
  • एटियोस
  • कोरोला अल्टिस

यारिस का मुकाबला

  • होंडा सिटी
  • ह्यूंदई वरना
  • मारुति सियाज

यारिस डिजाइन

  • काफी हद तक कोरोला से प्रभावित
  • डे टाइम रनिंग लाइट
  • प्रोजेक्टर हेडलैंप
  • फॉग लैंप
  • 5 लोग आराम से बैठने की गुंजाइश
प्रोजेक्टर हैडलैंप, फॉग लैंप(फोटो: क्विंट)

पावर

  • 4 वैरिएंट
  • ऑटोमैटिक वैरिएंट भी उपलब्ध
  • 6 गियर+रिवर्स
  • BS- VI
यारिस में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन(फोटो: क्विंट)

सेफ्टी फीचर्स

  • 7 एयरबैग
  • ABS (एंटी ब्रेकिंग सिस्टम)
  • EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रिब्यूशन)
  • क्रूज कंट्रोल
  • आगे और पीछे पार्किंग सेंसर
मल्टीपर्पज इंफोटेनमेंट स्क्रीन(फोटो: क्विंट)

क्विंट फैसला

  • हाइवे के लिए ज्यादा मजेदार नहीं
फोटो: क्विंट)
  • शहर के ट्रैफिक से लिहाज से शानदार
  • गियर बॉक्स को लेकर हाइवे में कुछ दिक्कतें

पैसा वसूल है या नहीं

  • होंडा सिटी, ह्यूंदई वरना और मारुति सियाज से कंपिटीशन
  • सेफ्टी के लिहाज से अपने कंपिटीटर से बेहतर
  • कुलमिलाकर यारिस वैल्यू फॉर मनी
  • इंटीरियर के लिए पूरे नंबर
  • स्पेस के लिहाज से थोड़ी कमी रह गई
  • टोयोटा नाम और सर्विस का फायदा मिलेगा

कीमत

  • 10 लाख से 14 लाख रुपए के बीच रहने की उम्मीद
  • बुकिंग शुरू, मई से डिलिवरी शुरू होगी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

टोयोटा को उम्मीद है कि यारिस के जरिए मिड कार सेगमेंट में जगह बनाने की कोशिश इस बार कामयाब होगी. कार सेगमेंट में टोयोटा की इमेज बेहतर करने के लिए ये जरूरी है कि यारिस को लोग पसंद करें. यारिस को सबसे बड़ी चुनौती मिस्टर डिपेंडेबल यानी होंडा सिटी से ही मिलेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT