Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Triumph की Rocket 3 221 स्पेशल एडिशन बाइक भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Triumph की Rocket 3 221 स्पेशल एडिशन बाइक भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Triumph Rocket 3 221 Special Edition: बाइक में 2,500cc, की 3-सिलेंडर इंजन दिया गया है.

क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Published:
<div class="paragraphs"><p>Triumph Rocket 3 221 Special Edition</p></div>
i

Triumph Rocket 3 221 Special Edition

(फोटो-Twitter)

advertisement

Triumph Rocket 3 221 Special Edition: ट्राइंफ मोटरसाइकिल्स इंडिया ने मंगलवार को नए रॉकेट 3, 221 स्पेशल एडिशन को बाजार में लॉन्च किया है. नई बाइक को दो ट्रिम्स- ‘R’ और ‘GT’ में पेश किया गया है. ‘R’ ट्रिम की एक्स-शोरूम कीमत ₹20.80 लाख रखी गई है, जबकि ‘GT’ स्पेक मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत ₹21.40 लाख है.

बाइक में 2,500cc, की 3-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 6,000 आरपीएम पर अधिकतम 165bhp की शक्ति प्रदान करता है और 6-स्पीड गियरबॉक्स और टॉर्क-असिस्ट हाइड्रोलिक क्लच के साथ आती है.

इसके लुक्स की बात करें तो नया रॉकेट 3, 221 स्पेशल एडिशन मॉडल में रेड हॉपर टैंक और फ्रंट मडगार्ड हैं, जो इसे सैफायर ब्लैक मडगार्ड ब्रैकेट्स, हेडलाइट बाउल्स, फ्लाईस्क्रीन, साइड पैनल, रियर बॉडीवर्क और रेडिएटर काउल्स से ऑपोजिट लुक देते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कंपनी ने हल्के, कास्ट एल्युमीनियम का इस्तेमाल किया है, पहियों के लिए एक जटिल 20-स्पोक डिज़ाइन के साथ, जो उच्च-विशिष्टता वाले एवन कोबरा क्रोम टायरों के साथ आते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबक ट्रायम्फ का दावा है कि इन टायरों को विशेष रूप से रॉकेट 3 के लिए विशेष रूप से विकसित किया गया है ताकि असाधारण पकड़ और उच्च माइलेज ड्यूरेबिलिटी दे सके.

मोटरसाइकिल पर ब्रेक लगाना ब्रेम्बो M4.32 फोर-पिस्टन मोनोब्लॉक कैलिपर और 300 मिमी डिस्क की मदद से आप कर सकते हैं. मोटरसाइकिल फुल-कलर टीएफटी के साथ आती है इसके साथ ही इस मोटरसाइक्लि में आप ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी कर सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT