Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ट्विटर से हुई ये चूक, अपने आप शेयर हो गया कई यूजर्स का लोकेशन डेटा

ट्विटर से हुई ये चूक, अपने आप शेयर हो गया कई यूजर्स का लोकेशन डेटा

अगर आप एक iPhone यूज़र हैं और अपने ट्विटर अकाउंट पर काफी एक्टिव रहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है.

क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Published:
ट्विटर ने कुछ iPhone यूज़र्स की लोकेशन शेयर कर दी 
i
ट्विटर ने कुछ iPhone यूज़र्स की लोकेशन शेयर कर दी 
null

advertisement

अगर आप एक iPhone यूजर हैं और अपने ट्विटर अकाउंट पर काफी एक्टिव रहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. सोमवार को ट्विटर ने बताया कि उसके iOS ऐप को एफेक्ट करने वाले एक बग ने कुछ यूजर्स की लोकेशन डेटा को किसी अंजान पार्टनर के साथ शेयर कर दिया.

ट्विटर ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट पर लिखा, "हमने पाया है कि हम अनजाने में अपने एक भरोसेमंद साथी के साथ iOS लोकेशन शेयर कर रहे थे."

ट्विटर का कहना है कि ये चिंता वाली बात लग सकती है. लेकिन बग ने सभी iOS ट्विटर यूजर्स को प्रभावित नहीं किया है. बल्कि, बग ने ट्विटर यूजर्स के छोटे से हिस्से को ही प्रभावित किया है. ये वो यूजर हैं जिनके पास ट्विटर के iOS ऐप पर एक से ज्यादा अकाउंटस हैं और दोनों अकॉउंटस में से एक में सटीक लोकेशन फीचर का इस्तेमाल करने का विकल्प चुना है.

मिरको-ब्लॉगिंग साइट ने ये बताया कि बग ने ऐप के दूसरे अकाउंट के लोकेशन डेटा को शेयर किया जिसके लिए सटीक लोकेशन फीचर को बंद कर दिया गया था.

किसके लिए है चिंता की बात?

इसका मतलब ये है कि अगर आप ट्विटर पर सिर्फ एक ही अकाउंट से एक्टिव हैं, तो आपका लोकेशन डेटा सुरक्षित है और आपको इस नए बग की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. वहीं दूसरी तरफ, अगर आप ट्विटर पर दो अलग-अलग अकॉउंटस से एक्टिव हैं, तो थोड़ी चिंता करने वाली बात हो सकती है.

इसके अलावा, ट्विटर ने यह भी भरोसा दिया कि लोकेशन डेटा को प्राप्त करने वाले पार्टनर ने किसी दूसरी जानकारी को प्राप्त नहीं किया है, फिर चाहे वो आपका अकाउंट आईडी हो या आपका ट्विटर हैंडल.

हमने अपने पार्टनर से इस बात की पुष्टि की है कि लोकेशन डेटा को ज्यादा देर तक नहीं रखा गया. ये केवल कुछ समय के लिए ही उनके सिस्टम में मौजूद था. उसके बाद ये हटा दिया गया.
ट्विटर

ट्विटर कर लें अपडेट

ट्विटर ने अपने उस पार्टनर का नाम नहीं बताया है जिसके साथ डाटा शेयर हुआ था, लेकिन इस बग को ठीक करने के लिए एक अपडेट जारी किया है. इसलिए, अगर आपने लंबे समय से अपने iPhone पर ट्विटर अपडेट नहीं किया है, तो अब ऐसा करने का सही समय हो सकता है. इसके अलावा, आप यह भी सुनिश्चित कर सकते हैं कि आप अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स में बेस्ट प्राइवेसी को फॉलो कर रहे हैं या नहीं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT