Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ट्विटर जल्द ही प्रोफाइल पेज व्यूज से ऐड्स रेवेन्यू करेगा शेयर: एलन मस्क

ट्विटर जल्द ही प्रोफाइल पेज व्यूज से ऐड्स रेवेन्यू करेगा शेयर: एलन मस्क

Elon Musk ने कहा कि वादे के मुताबिक, ट्विटर प्रोफाइल पेज व्यू से होने वाले विज्ञापन रेवेन्यू को जल्द ही साझा करेगा.

IANS
टेक और ऑटो
Published:
<div class="paragraphs"><p>ट्विटर जल्द ही प्रोफाइल पेज व्यूज से ऐड्स रेवेन्यू करेगा शेयर: मस्क</p></div>
i

ट्विटर जल्द ही प्रोफाइल पेज व्यूज से ऐड्स रेवेन्यू करेगा शेयर: मस्क

(फोटो- साकिब/क्विंट हिंदी)

advertisement

ट्विटर (Twitter) के CEO एलन मस्क (Elon Musk) ने रविवार को कहा कि 'वादे के मुताबिक', माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म प्रोफाइल पेज व्यू से होने वाले विज्ञापन राजस्व को 'जल्द ही' साझा करेगा. मस्क ने अपने ट्वीट में कहा कि जल्द ही, हम प्रोफाइल पेज व्यू से विज्ञापन राजस्व साझा करेंगे, जिससे भुगतान लगभग दोगुना हो जाना चाहिए.

गौर करने वाली बात ये है कि केवल वेरिफाइड यूजर्स के व्यूज ही गिने जाते हैं, अन्यथा बॉट द्वारा व्यू काउंट में घोटाला करना मामूली बात है.

एलन मस्क ने यह भी कहा कि हम वेरिफाइड यूजर्स के लिए रेट लिमिट 50 प्रतिशत तक बढ़ा देंगे.

ट्विटर ने शुक्रवार को क्रिएटर्स के लिए एक नया ऐड्स रेवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम शुरू किया और भारी रकम का भुगतान किया.

अपना हिस्सा प्राप्त करने के बाद, प्लेटफॉर्म पर कई क्रिएटर्स ने मस्क को धन्यवाद दिया और प्लेटफॉर्म से उन्हें मिले मैसेज के स्क्रीनशॉट पोस्ट किए.

एक क्रिएटर को नए प्रोग्राम के माध्यम से 69,420 डॉलर भी मिले.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एलन मस्क ने शनिवार को कहा कि एडवरटाइजिंग रेवेन्यू में लगभग 50 प्रतिशत की गिरावट और भारी कर्ज के बोझ के कारण हम अभी भी नेगेटिव कैश फ्लो में हैं. किसी और चीज की विलासिता से पहले हमें पॉजिटिव कैश फ्लो तक पहुंचने की जरूरत है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT